ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादसीबीएसई 10 वीं बोर्ड परीक्षा में छात्रों का बेहतरीन प्रदर्शन

सीबीएसई 10 वीं बोर्ड परीक्षा में छात्रों का बेहतरीन प्रदर्शन

सीबीएसई की 10 वीं बोर्ड परीक्षा में जिले के विभिन्न स्कूलों के कुल 7 हजार 560 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें से सर्वाधिक छात्रों ने 10 सीजीपीए हासिल कर अपने स्कूल का नाम रौशन किया है। जबकि...

सीबीएसई 10 वीं बोर्ड परीक्षा में छात्रों का बेहतरीन प्रदर्शन
Center,DhanbadSun, 04 Jun 2017 01:57 AM
ऐप पर पढ़ें

सीबीएसई की 10 वीं बोर्ड परीक्षा में जिले के विभिन्न स्कूलों के कुल 7 हजार 560 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें से सर्वाधिक छात्रों ने 10 सीजीपीए हासिल कर अपने स्कूल का नाम रौशन किया है। जबकि जिले के विभिनन स्कूलों का परीक्षाफल शतप्रतिशत रहा। 10 वीं बोर्ड का परीक्षाफल देर से निकलने के कारण स्कूल प्रबंधन समेत स्कूली छात्रों को काफी परेशानी हुयी। सीबीएसई बोर्ड की ओर से 10 वीं बोर्ड का परीक्षाफल शाम 5 बजे प्रकाशित किया गया। 10 वीं बोर्ड के परीक्षाफल के अनुसार डीपीएस बोकारो के सर्वाधिक कुल 137 छात्रों को 10 सीजीपीए प्राप्त हुआ है। वहीं चिन्मया विद्यालय के कुल 62 छात्रों ने 10 सीजीपीए हासिल किया है। इसी प्रकार से जिले के अन्य स्कूलों दात्रों का प्रदर्शन बेहतर रहा। परीक्षाफल निकलते ही कैफे में उमड़ी भीड़सीबीएसई बोर्ड की ओर से 10 वीं बोर्ड का परीक्षाफल को देखने के लिए दोपहर बाद से ही चास- बोकारो के सभी कैफे में छात्र व छात्राओं की भीड़ उमड़ पड़ी। छात्रों को अपना रिजल्ट देखने में काफी कठिनाई हुयी। जिससे 10 वीं बोर्ड परीक्षा का परीक्षाफल कैफे में धीरे धीरे निकल पा रहा था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें