ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादहर आठवें घर पर एक ट्रांसफार्मर लगाएगा बिजली विभाग

हर आठवें घर पर एक ट्रांसफार्मर लगाएगा बिजली विभाग

किसी मोहल्ले का ट्रांसफार्मर अगर अभी जला तो पूरा मोहल्ला अंधेरे में डूब जाता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब हर आठ घर के लिए 100 केबीए का ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा। बिजली विभाग ने इसकी शुरुआत हाउसिंग...

हर आठवें घर पर एक ट्रांसफार्मर लगाएगा बिजली विभाग
हिन्दुस्तान टीम,धनबादMon, 26 Jun 2017 02:44 AM
ऐप पर पढ़ें

किसी मोहल्ले का ट्रांसफार्मर अगर अभी जला तो पूरा मोहल्ला अंधेरे में डूब जाता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब हर आठ घर के लिए 100 केबीए का ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा। बिजली विभाग ने इसकी शुरुआत हाउसिंग कॉलोनी से कर दी है। एआरपी-डीआरपी योजना के तहत शहर में बिजली व्यवस्था में बदलाव किया जा रहा। पुराने ट्रांसफार्मर की जगह नए टांसफार्मर लगाए जा रहे हैं। बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता रवि प्रकाश ने बताया कि हाउसिंग कॉलोनी में काम शुरू हो गया है। अभी वहां लगभग 20 टांसफार्मर हैं। इसे बढ़ाकर 40 किया जाएगा। औसतन हर आठ घरों को एक ट्रांसफार्मर से जोड़ने की योजना है। इससे लोड घटेगा और वोल्टेज भी सुधर जाएगा। ---------- दूसरे जगह चल रहा सर्वे का काम शहर के दूसरे इलाके में ट्रांसफार्मर लगाने के लिए सर्वे का काम चल रहा है। हाउसिंग कॉलोनी के बाद वासेपुर, पांडरपाला, बरमसिया, स्टीलगेट, बैंकमोड़, मनईटांड़ और पुराना बाजार में काम किया जाएगा। -------- 153 करोड़ की योजना दो साल में होगी पूरी 153 करोड़ की योजना दो साल में पूरा करने का लक्ष्य करने का लक्ष्य रखा गया है। गोपीकृष्णा कंपनी को इसका काम सौंपा गया है। हालांकि इस योजना में उन कॉलोनियों को शामिल नहीं किया गया है, जहां बांस के सहारे बिजली तार जा रही। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि उन्हें विभाग द्वारा बदला जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें