ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादऊर्जा मित्र को बिल के एवज में नहीं देना है शुल्क

ऊर्जा मित्र को बिल के एवज में नहीं देना है शुल्क

ऑन स्पॉट बिलिंग व्यवस्था के तहत घर-घर घूमकर बिजली बिल पहुंचा रहे ऊर्जा मित्र उसके एवज में पैसे मांग रहे हैं। इसकी शिकायत बिजली विभाग तक पहुंच गई है। बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता रवि प्रकाश ने...

ऊर्जा मित्र को बिल के एवज में नहीं देना है शुल्क
हिन्दुस्तान टीम,धनबादFri, 28 Jul 2017 01:45 AM
ऐप पर पढ़ें

ऑन स्पॉट बिलिंग व्यवस्था के तहत घर-घर घूमकर बिजली बिल पहुंचा रहे ऊर्जा मित्र उसके एवज में पैसे मांग रहे हैं। इसकी शिकायत बिजली विभाग तक पहुंच गई है। बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता रवि प्रकाश ने बताया कि कई लोगों ने शिकायत इसकी शिकायत की थी। उन्होंने कहा कि ऊर्जा मित्र को बिल के एवज में कोई शुल्क नहीं अदा करना है। कहीं कहीं इसके प्रिंट के नाम पर 20-50 रुपए तक वसूलने की सूचना है। अगर कोई भी राशि की मांग करता है तो तत्काल अपने संबंधित जेइ या एइ को सूचित करें। बिल प्राप्त होने के बाद सीधे विभाग के ऑफिस में आकर जमा करें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें