ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादगंदे तालाबों में कल बेलभरनी की पूजा करेंगे श्रद्धालु

गंदे तालाबों में कल बेलभरनी की पूजा करेंगे श्रद्धालु

नवरात्र का पांचवा दिन सोमवार को निकल गया। बुधवार को महासप्तमी के दिन बेलभरनी के साथ पूजा पंडालों में मां अंबे की अराधना शुरू हो जाएगी। लेकिन जिन तालाबों से बेलभरनी का जल लाया जाएगा, वहां गंदगी का...

गंदे तालाबों में कल बेलभरनी की पूजा करेंगे श्रद्धालु
हिन्दुस्तान टीम,धनबादTue, 26 Sep 2017 01:39 AM
ऐप पर पढ़ें

नवरात्र का पांचवा दिन सोमवार को निकल गया। बुधवार को महासप्तमी के दिन बेलभरनी के साथ पूजा पंडालों में मां अंबे की अराधना शुरू हो जाएगी। लेकिन जिन तालाबों से बेलभरनी का जल लाया जाएगा, वहां गंदगी का अंबार है। हर साल निगम की ओर से इसकी सफाई कराई जाती थी, लेकिन इस बार ऐसा देखने को नहीं मिल रहा है। नगर निगम में अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक और वार्ड पार्षद से लेकर सुपरवाइजर तक ओडीएफ करने में लगे हुए हैं। इसका नतीजा हुआ कि कहीं भी तालाबों की सफाई नहीं हुई। सबसे बुरा हाल रानी तालाब का है। यहां जलकुंभी की वजह से पूरा तालाब भर गया है। एक-दो दिन निगम के ट्रैक्टर यहां खड़े दिखे, लेकिन सफाई नहीं हुई। ऐसा रहा हाल तो छठ में भी होगी मुश्किल दुर्गापूजा के 25 दिन बाद छठ का त्योहार आता है। नगर निगम अगर दुर्गापूजा के बाद से शहर की सफाई शुरू नहीं करेगा तो छठ में भी यह हाल रहेगा। नगर निगम क्षेत्र में 83 छठ तालाब हैं। हर दिन तीन तालाबों की सफाई करने से ही छठ तक यह साफ हो पाएंगे। क्या कहते हैं पूजा कमेटी के सदस्य पप्पू सिंह, अध्यक्ष रानी तालाब पूजा कमेटी :- रानीतालाब में जलकुंभी भर गया है। कुछ जलकुंभी निकाला गया है, लेकिन अभी भी गंदगी है। समय पर काम ही नहीं शुरू किया गया। संजय सिन्हा, मनईटांड़ दुर्गापूजा कमेटी :- तालाब की स्थिति बहुत खराब है। गंदे तालाब में ही बेलभरनी की पूजा करने की मजबूरी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें