ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादसाइबर क्राइमः डीएसपी का एटीएम कार्ड बदल तीन लाख रुपये उड़ाए

साइबर क्राइमः डीएसपी का एटीएम कार्ड बदल तीन लाख रुपये उड़ाए

साइबर अपराधियों ने एटीएम कार्ड बदलकर एक डीएसपी के खाते से 2.90 लाख रुपये उड़ा दिए। नगर थाना में इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराई गई है। साइबर क्राइम का शिकास हुए डीएसपी रफाइल मिंज इस समय साहिबगंज जैप-9...

साइबर क्राइमः डीएसपी का एटीएम कार्ड बदल तीन लाख रुपये उड़ाए
प्रतिनिधि,गिरिडीहFri, 04 Aug 2017 04:58 PM
ऐप पर पढ़ें

साइबर अपराधियों ने एटीएम कार्ड बदलकर एक डीएसपी के खाते से 2.90 लाख रुपये उड़ा दिए। नगर थाना में इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
साइबर क्राइम का शिकास हुए डीएसपी रफाइल मिंज इस समय साहिबगंज जैप-9 मे तैनात हैं। बताया गया है कि तीन अगस्त को वह गिरिडीह के बड़ा चौक स्थित बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम से पैसा निकालने गए थे। इसी दौरान उनकी मदद करने के नाम पर एक युवक ने एटीएम कार्ड बदल लिया। इसके बाद जमुआ के बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम से उनके खाते से 2.90 लाख की राशि दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर की और फिर निकासी भी कर ली। फ़िलहाल पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें