ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादसीबीसीएस सिस्टम में क्लास करें और नंबर पाएं : प्राचार्य

सीबीसीएस सिस्टम में क्लास करें और नंबर पाएं : प्राचार्य

एसएसएलएनटी महिला कॉलेज धनबाद में शुक्रवार को डिग्री फर्स्ट सेमेस्टर में नामांकन लेने वाली छात्राओं के लिए परिचय सत्र का आयोजन हुआ। इसी मौके पर डिग्री पार्ट थ्री में कॉलेज टॉपर व यूनिवर्सिटी टॉपर...

सीबीसीएस सिस्टम में क्लास करें और नंबर पाएं : प्राचार्य
हिन्दुस्तान टीम,धनबादFri, 22 Sep 2017 07:25 PM
ऐप पर पढ़ें

एसएसएलएनटी महिला कॉलेज धनबाद में शुक्रवार को डिग्री फर्स्ट सेमेस्टर में नामांकन लेने वाली छात्राओं के लिए परिचय सत्र का आयोजन हुआ। इसी मौके पर डिग्री पार्ट थ्री में कॉलेज टॉपर व यूनिवर्सिटी टॉपर छात्राओं को सम्मानित किया गया। डिग्री फर्स्ट सेमेस्टर छात्राओं को सीबीसीएस (क्रेडिट बेस्ड च्वाइस सिस्टम) के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। प्राचार्य डा. मीना श्रीवास्तव ने छात्राओं से कहा कि सीबीसीएस सिस्टम में क्लास जरूर करें। इसपर भी नंबर है। 75 प्रतिशत उपस्थिति वैसे भी अनिवार्य है। उन्होंने विस्तार से छात्राओं को सभी जानकारी दी। साइंस के बारे में डा. अमर सिंह, कॉमर्स पर डा.विमल मिंज व आर्ट्स की छात्राओं को डा. संगीता गुप्ता ने विस्तार से जानकारी दी। सीबीसीएस क्या है व इसके फायदे तथा परीक्षा से लेकर अन्य जानकारी दी गई। परिचय सत्र सह सम्मान समारोह में अंग्रेजी सेकेंड सेमेस्टर की छात्रा नंदिनी सेन गुप्ता ने दुर्गा स्तुति प्रस्तुत की। छात्राओं व शिक्षकों ने नृत्य की जमकर सराहना की। प्राचार्य डा. मीना श्रीवास्तव समेत अन्य ने इस मौके पर गणित की टॉपर शिवानी, संस्कृत में जयलक्ष्मी, कॉमर्स में अंशु कुमारी, सेकेंड टॉपर कोमल कुमारी व थर्ड टॉपर पूनम कुमारी, अर्थशास्त्र में श्रावणी सेन गुप्ता, सेकेंड टॉपर श्रेया रंजन व थर्ड टॉपर मेधा, जूलॉजी में रूही गजाला, देवोश्री सरकार व सिंचिता चक्रवर्ती, इतिहासमें जया कुमारी समेत विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर करने वाली अन्य छात्राएं भी सम्मानित हुई। कई छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया। कार्यक्रम में प्रोफेसर इंचार्ज डा. नजमा कलीम, डा. देवजानी विश्वास, डा. सीमा सिन्हा, डा. संजू कुमारी, डा. प्रमिला चौधरी समेत अन्य शिक्षक व कर्मी, छात्राएं मौजूद थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें