ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादकेमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की बैठक में बंदी की रणनीति बनी

केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की बैठक में बंदी की रणनीति बनी

जिले के सभी दवा दुकान 30 मई को बंद रहेगी। गुरुवार को केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के कार्यकारणी समिति की आपात बैठक बैंक मोड़ चैंबर कार्यालय में हुई। बैठक में बंदी को सफल बनाने की रणनीति तय की गई।...

केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की बैठक में बंदी की रणनीति बनी
Center,DhanbadFri, 26 May 2017 02:37 AM
ऐप पर पढ़ें

जिले के सभी दवा दुकान 30 मई को बंद रहेगी। गुरुवार को केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के कार्यकारणी समिति की आपात बैठक बैंक मोड़ चैंबर कार्यालय में हुई। बैठक में बंदी को सफल बनाने की रणनीति तय की गई। सभी दुकानदारों से इस आंदोलन में साथ रहने को कहा गया है। बैठक की अध्यक्षता कर रहे राजेश दुदानी ने कहा कि ऑल इंडिया ऑर्गनाइजेशन ऑफ केमिस्टस एंड ड्रगिस्टस एसोसिशएन के आह्वान पर बंदी बुलाई गई है। सभी दवा दुकानदारों को बंदी से संबंधित पंपलेट भेजवा दिया गया है। उन्होंने कहा कि बंदी के दौरान मानवता के नाते जरूरत मंदों की मदद की जाएगी। मांगों में सरकार की नीति से केमिस्टों को प्रदेश में फार्मासिस्ट व ड्रग लाइसेंस नवीनीकरण समस्या का अविलंब निदान करने। ऑनलाइन फार्मेसी, केंद्रीय ई-पोर्टल का विचार केमिस्टों को स्वीकार नहीं है। इस नीति से भारतवर्ष में दवाओं का अभाव होगा। दवा मूल्य नियंत्रण नीति से केमिस्टों का शोषण होगा। केंद्रीय दवा कानून संशोधन में दवा विक्रेताओं के विचार को स्वीकार किया जाए। देश के साढ़े आठ लाख केमिस्ट व 50 हजार कर्मचारी इससे प्रभावित होंगे। मौके पर सचिव शैलेश सिंह, संगठन सचिव अजय कुमार वर्णवाल, कोषाध्यक्ष शिवशंकर खंडेलवाल, संयुक्त सचिव प्रभात कुमार गुप्ता, अजय बजाज, दुर्गा झा, संजय सिंह, डॉ. आरके गोस्वामी, महेश साव, गोपाल पोद्दार, अनिल कुमार, शिवनारायण साव, निभाई दत्ता, प्रताप मल्लिक, सतीश सिंह, अमित जैन, वेदप्रकाश दूबे आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें