ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादचास बीडीओ ने पीसीसी पथ का किया निरीक्षण

चास बीडीओ ने पीसीसी पथ का किया निरीक्षण

चास प्रखंड के टुपरा पंचायत के विकास योजना का शिकायत मुख्यमंत्री जनसंवाद तक पहुंची। बीडीओ चास के आदेश पर सहायक अभियंता कार्यस्थल पर जांच करने के लिए पहुंचे। मालूम हो कि टुपरा पंचायत केलियाडाबर गांव...

चास बीडीओ ने पीसीसी पथ का किया निरीक्षण
Center,DhanbadSat, 27 May 2017 02:22 AM
ऐप पर पढ़ें

चास प्रखंड के टुपरा पंचायत के विकास योजना का शिकायत मुख्यमंत्री जनसंवाद तक पहुंची। बीडीओ चास के आदेश पर सहायक अभियंता कार्यस्थल पर जांच करने के लिए पहुंचे। मालूम हो कि टुपरा पंचायत केलियाडाबर गांव में 14 वी वित्त आयोग द्वारा निर्गत राशि से पीसीसी पथ का निर्माण किया गया था। यह योजना हरिमंदिर से तालाब के कल भट्ट तक था। जिसके लिए 2 लाख 33 हजार राशि का प्राकलन था। ग्रामीणों द्वारा मुख्यमंत्री जनसंवाद में प्रकरण के अनुसार कार्य नहीं करने एवं परिवार के सदस्यों को अभिकर्ता बनाए जाने की बात कही जांच के क्रम में सहायक अभियंता प्रावधान के अनुसार काम नहीं करने की बात कही पीसीसी जांच में ढ़लाई की मोटाई कहीं 1 इंच तो कहीं 2 इंच तो कहीं ढाई इंच पाया गया। जांचकर्ता सहायक अभियंता प्रमोद कुमार ने बताया कि इस्टीमेट एवं प्राकलन देखने के बाद ही गड़बड़ी का खुलासा किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें