ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादगरगा डैम का फाटक खोले जाने की बीएसएल ने दी चेतावनी

गरगा डैम का फाटक खोले जाने की बीएसएल ने दी चेतावनी

25 जून से 31 अक्तूबर के दौरान गरगा डैम में पानी का स्तर अधिक हो जाने के कारण डैम का गेट अर्थात बाँध का फाटक आवश्यकतानुसार किसी भी समय खोला जा सकता है। डैम में पानी अधिक हो जाने पर तकनीकी कारणों से...

गरगा डैम का फाटक खोले जाने की बीएसएल ने दी चेतावनी
हिन्दुस्तान टीम,धनबादSun, 25 Jun 2017 02:03 AM
ऐप पर पढ़ें

25 जून से 31 अक्तूबर के दौरान गरगा डैम में पानी का स्तर अधिक हो जाने के कारण डैम का गेट अर्थात बाँध का फाटक आवश्यकतानुसार किसी भी समय खोला जा सकता है। डैम में पानी अधिक हो जाने पर तकनीकी कारणों से फाटक खोलना अनिवार्य हो जाता है। बांध का फाटक खुलने पर गरगा नदी में पानी का स्तर काफी बढ़ जाता है और पानी का बहाव भी तेज़ हो जाता है। ऐसा भी होता है कि पानी पुलिया व कॉज वे के ऊपर से बहने लगे। अत: गरगा से लेकर सिवनडीह, चास, सेक्टर-11 तक नदी के किनारे रहने वाले या नदी पार करने वालों को यह चेतावनी दी जाती है कि पूरे वर्षा ातु के दौरान नदी को पूरी सावधानी से पार करें। सभी लोग इस दौरान विशेष सतर्कता बरतें तथा नदी की तेज़ धारा से अपने को एवं अपने पशुओं को सुरक्षित रखें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें