ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादकॉलेज में अब वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता

कॉलेज में अब वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता

विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के कॉलेजों में अब वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता होगी। कुलपति के आदेश पर कॉलेजों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। पीके राय मेमोरियल कॉलेज में इसकी रूपरेखा बननी शुरू हो गई...

कॉलेज में अब वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता
हिन्दुस्तान टीम,धनबादFri, 23 Jun 2017 01:56 AM
ऐप पर पढ़ें

विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के कॉलेजों में अब वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता होगी। कुलपति के आदेश पर कॉलेजों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। पीके राय मेमोरियल कॉलेज में इसकी रूपरेखा बननी शुरू हो गई है। गुरुवार को प्राचार्य डा. एसकेएल दास व खेल इंचार्ज डा. एएस बेक के बीच बातचीत हुई। प्रयास किया जा रहा है कि सभी विभागों के बीच विभिन्न प्रतियोगिता होगी। विवि का निर्देश मिलने के बाद अन्य कॉलेजों ने भी इसकी तैयारी शुरू कर दी है। कॉलेज का प्रयास है कि विवि से जारी स्पोर्ट्स कैलेंडर के अनुसार विवि स्तरीय प्रतियोगिता होगी। उसके पहले कॉलेजों में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हो जाए। हजारीबाग में स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड की बैठक में खेलकूद के लिए वार्षिक बजट 63,37,500 रुपया पारित किया गया। नए सत्र से योग को भी खेल प्रतियोगिता में जोड़ा गया है। योग प्रतियोगिता की मेजबानी गिरिडीह को मिली है।धनबाद के कई कॉलेजों को विवि खेल की मेजबानी विश्वविद्यालय ने स्पोर्ट्स कैलेंडर जारी कर दिया है। धनबाद के कई कॉलेजों को विभिन्न खेलों की मेजबानी दी गई है। इनमें वालीबॉल पुरुष- पीके राय और महिला- एसएसएलएनटी धनबाद, बैडमिंटन पुरुष व महिला- बीएसके मैथन, टेबल टेनिस पुरुष महिला- कतरास कॉलेज, क्रिकेट पुरुष महिला- गुरुनानक कॉलेज, क्रॉस कंट्री पुरुष व महिला- जेजे कॉलेज, कबड्डी पुरुष व महिला- रामगढ़ कॉलेज, खो-खो पुरुष- जुबली कॉलेज और महिला- केबीडब्लू, फुटबॉल महिला व पुरुष- पीजी एथलेटिक क्लब विभावि, राइफल शुटिंग पुरुष व महिला- बीएससिटी बोकारो, चेस पुरुष व महिला- पीजी विभावि, भारतोलन पुरुष व महिला- मार्खम कॉलेज, बास्केट बॉल पुरुष व महिला- संत कोलंबा कॉलेज, तीरंदाजी पुरुष व महिला- चास कॉलेज, ताईक्वांडो पुरुष महिला- चतरा कॉलेज,हॉकी पुरुष- संत कोलंबा कॉलेज, एथलेटिक पुरुष महिला- पीजी विभावि और इस सत्र से योग को भी प्रतियोगिता में जोड़ा गया है। इसकी मेजबानी गिरिडीह कॉलेज करेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें