ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादअमरनाथ यात्रा की तैयारी शुरू

अमरनाथ यात्रा की तैयारी शुरू

अमरनाथ यात्रा में जाने वालों ने तैयारी शुरू कर दी है। जिले से अधिकृत पीएनबी बैंक में आवेदन आना शुरू हो गया है। 29 जून से सात अगस्त तक चलने वाले अमरनाथ यात्रा के लिए निबंधन किया जा रहा है। यह यात्रा...

अमरनाथ यात्रा की तैयारी शुरू
Center,DhanbadMon, 29 May 2017 02:54 AM
ऐप पर पढ़ें

अमरनाथ यात्रा में जाने वालों ने तैयारी शुरू कर दी है। जिले से अधिकृत पीएनबी बैंक में आवेदन आना शुरू हो गया है। 29 जून से सात अगस्त तक चलने वाले अमरनाथ यात्रा के लिए निबंधन किया जा रहा है। यह यात्रा सात अगस्त तक चलेगी। बैंक के अनुसार अभी जो भी आवेदन आ रहे हैं उसकी स्क्रूटनी होनी है, उसके बाद ही जाने वालों की लिस्ट तैयार होगी। पिछली बार धनबाद से करीब 50 लोग अमरनाथ यात्रा में गए थे। अमरनाथ यात्रा के लिए 13 साल से कम व 75 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को परमिट नहीं दिया जाएगा। परमिट पहलगाम मार्ग या बलताल मार्ग के लिए दिया जाएगा। ट्रेनें फुल: अमरनाथ यात्रा के लिए धनबाद से खुलने वाली जम्मू तवी ट्रेन अमरनाथ यात्रा तक के लिए फूल हो चुकी है। ट्रेनों में वेटिंग चल रहा है, लोग अब जाने के लिए दूसरा विकल्प ढूंढ़ रहे हैं। पीएमसीएच में बन रहा मेडिकल सर्टिफिकेट : अमरनाथ यात्रा में जाने वाले लोग पीएमसीएच में मेडिकल जांच करवाकर पीएनबी बैंक में फॉर्म जमा कर रहे हैं। हालांकि लोगों को फॉर्म सदर अस्पताल से लेना पड़ रहा है। इसके लिए लोगों को थोड़ी परेशानी हो रही है। यात्रा में जाने वालों को एक काम के लिए दो-दो जगहों का चक्कर लगाना पड़ रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें