ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबाद34 पार्षदों ने कहा, बोर्ड में पास नहीं होने देंगे इनोवा कार

34 पार्षदों ने कहा, बोर्ड में पास नहीं होने देंगे इनोवा कार

नगर निगम में खरीदी गई इनोवा कार को पास देने के मूड में वार्ड पार्षद नहीं हैं। नगर निगम के 34 पार्षदों ने बैठक कर निर्णय लिया कि, बोर्ड की बैठक में इनोवा कार के प्रस्ताव को पास नहीं होने दिया जाएगा।...

34 पार्षदों ने कहा, बोर्ड में पास नहीं होने देंगे इनोवा कार
हिन्दुस्तान टीम,धनबादMon, 21 Aug 2017 11:58 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर निगम में खरीदी गई इनोवा कार को पास देने के मूड में वार्ड पार्षद नहीं हैं। नगर निगम के 34 पार्षदों ने बैठक कर निर्णय लिया कि, बोर्ड की बैठक में इनोवा कार के प्रस्ताव को पास नहीं होने दिया जाएगा। सभी मिलकर इसका विरोध करेंगे। सोमवार को गांधी सेवा सदन में पार्षदों की बैठक हुई। बैठक में 34 पार्षदों ने हिस्सा लिया। 28 अगस्त को प्रस्तावित बोर्ड बैठक से पहले पार्षदों ने अपना एजेंडा तय कर लिया है। नगर निगम गठन के बाद पहली बार इतनी संख्या में पार्षद एकजुट होकर बैठक कर रहे थे। बैठक की अध्यक्षता वार्ड नंबर नौ की पार्षद सावित्री देवी ने की। बैठक की शुरुआत में ही सबसे पहले इनोवा कार का मुद्दा लाया गया। पार्षदों ने कहा कि बिना बोर्ड से पास कराए इनोवा खरीदकर निगम ने पार्षदों को धोखे में रखा। पार्षद जय कुमार ने कहा कि बोर्ड की बैठक में सभी पार्षद एकजुट होकर इसका विरोध करेंगे। पार्षद महावीर पासी ने कहा कि जितनी तेजी निगम ने इनोवा खरीदने में दिखाई है,उतनी तेजी विकास कार्यों में दिखाई होती तो शहर का विकास होता। पार्षद देवाशीष पासवान ने कहा कि पार्षदों को अंधेरे में रखकर इनोवा खरीदा गया, बोर्ड में इसे किसी कीमत पर पास नहीं होने देंगे। सहायक नगर आयुक्त रहे निशाने पर पार्षदों की बैठक में सहायक नगर आयुक्त कृष्ण कुमार निशाने पर रहे। पार्षदों ने कहा कि सहायक नगर आयुक्त पार्षदों को बिचौलिया कहते हैं। जबकि सच्चाई यह है कि निगम के अंदर 16-20 प्रतिशत के कमीशन का खेल चल रहा है। महिला पार्षदों को बोलने से रोका जाता बैठक में महिला पार्षदों ने आरोप लगाया कि उन्हें बोर्ड की बैठक में बोलने नहीं दिया जाता है। इसका विरोध किया जाएगा। वहीं आवास योजना में पारिवारिक सूचि मांगने का विरोध किया गया। बैठक में पार्षद प्रियंका देवी, अंदिला देवी, निसार आलम, विनायक गुप्ता, नंदलाल सेनगुप्ता, मौसमी कुमारी, कुमार अंकेश राज, शैलेंद्र सिंह समेत अन्य पार्षद मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें