ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादआईआईटी में 29 नए कोर्स चलाने पर हुआ मंथन, सरकार से मांगा गया फंड

आईआईटी में 29 नए कोर्स चलाने पर हुआ मंथन, सरकार से मांगा गया फंड

आईआईटी आइएसएम में 29 नए कोर्स व सेंटर शुरू करने की कवायद तेज कर दी गई है। बुधवार को कोलकाता में हुई बोर्ड ऑफ गवर्नर्स (बीओजी) की बैठक में इसपर विस्तार से चर्चा हुई। आईआईटी धनबाद ने एमएचआरडी से इस...

आईआईटी में 29 नए कोर्स चलाने पर हुआ मंथन, सरकार से मांगा गया फंड
हिन्दुस्तान टीम,धनबादThu, 22 Jun 2017 01:01 PM
ऐप पर पढ़ें

आईआईटी आइएसएम में 29 नए कोर्स व सेंटर शुरू करने की कवायद तेज कर दी गई है। बुधवार को कोलकाता में हुई बोर्ड ऑफ गवर्नर्स (बीओजी) की बैठक में इसपर विस्तार से चर्चा हुई। आईआईटी धनबाद ने एमएचआरडी से इस संबंध में राशि की मांग की है। एमएचआरडी से राशि आते ही कोर्स को शुरू करने व मैनेजमेंट के संबंध में विचार-विमर्श हुआ। मंगलवार को कोलकाता में ही फाइनेंस कमेटी की बैठक हुई थी। फाइनेंस कमेटी की बैठक में पारित प्रस्ताव को ही बीओजी में लाया गया। बताते चलें कि आईआईटी धनबाद को विस्तारीकरण के लिए राज्य सरकार से निरसा में लगभग चार सौ एकड़ जमीन मिलेगी। इस संबंध में प्रक्रिया चल रही है। बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन प्रो. डीडी मिश्रा ने की। बैठक में डीवीसी व सीपीडब्ल्यूडी को बकाया राशि देने के प्रस्ताव पर भी चर्चा हुई। डीवीसी से आईआईटी आइएसएम ने सीधे बिजली ली है। दो फेज में बिजली आपूर्ति शुरू भी हो चुकी है। डीवीसी से दो फेज बिजली आपूर्ति शुरू होने पर यह संभावना जताई जा रही है कि जेसीईबी से लिया गया कनेक्शन जल्द ही कटवा दिया जाए। सेंट्रल रिसर्च फैसिलटी (सीआरएफ) के लिए एक से डेढ़ करोड़ रुपए का उपकरण खरीदा जाएगा। अप्लाइड केमेस्ट्री व अन्य विभाग के लिए उपकरण खरीदारी को मंजूरी दी गई। चालू वित्तीय वर्ष से केन्द्र सरकार ने योजना व गैर योजना मद को हटाकर एक ही मद में राशि आवंटित की है। संस्थान को मिली राशि व खर्च की प्रक्रिया व प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। हायर एजुकेशन फंडिंग, ऑडिट रिपोर्ट, सेंट्रल लाईब्रेरी के लिए फर्नीचर की खरीदारी व अन्य एजेंडा पर भी चर्चा के बाद मंजूरी दी गई। बैठक में निदेशक प्रो. डीसी पाणिग्रही, रजिस्ट्रार कर्नल एमके सिंह समेत अन्य सदस्य मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें