ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड देवघरनशाखुरानी गिरोह का सदस्य भेजा गया जेल

नशाखुरानी गिरोह का सदस्य भेजा गया जेल

रेल पुलिस और आरपीएफ ने शनिवार रात नशाखुरानी गिरोह के सदस्य को नाटकीय ढंग से धर दबोचा। रेल थाना प्रभारी शमसेर अली अली ने बताया कि शनिवार रात को हावड़ा अमृतसर पंजाब मेल ट्रेन मधुपुर में रुकी तो...

नशाखुरानी गिरोह का सदस्य भेजा गया जेल
हिन्दुस्तान टीम,देवघरTue, 19 Sep 2017 01:53 AM
ऐप पर पढ़ें

रेल पुलिस और आरपीएफ ने शनिवार रात नशाखुरानी गिरोह के सदस्य को नाटकीय ढंग से धर दबोचा। रेल थाना प्रभारी शमसेर अली अली ने बताया कि शनिवार रात को हावड़ा अमृतसर पंजाब मेल ट्रेन मधुपुर में रुकी तो यात्रियों ने शोर मचाना शुरु कर दिया। आरपीएफ के उप निरीक्षक जेपी यादव और रेल पुलिस के जवान उस बोगी में गए। वहां देखा कि ट्रेन से उतरकर दो युवक भाग रहा है। एक युवक को आरपीएफ ने पकड़ लिया जबकि एक अंधेरा का फायदा उठाकर भाग निकला। कहा कि नशाखुरानी गिरोह का सदस्य ट्रेन से अज्ञात रेलयात्री को हावड़ा से पीछा करते नशीला पानी पिला दिया और सामान लूटने का प्रयास करने लगा। यात्रियों को संदेह होने पर हल्ला मचाने लगे। रेल थाना प्रभारी ने बताया पकड़ा गया नशाखुरान जामताड़ा जिला के करमाटांड़ थाना क्षेत्र का सियाटाड़ गांव निवासी मोहन मंडल है जबकि फरार आरोपी उसी गांव का रामस्वरुप मंडल है। दोनों हावड़ा से जसीडीह का रेल टिकट लेकर ट्रेन में यात्रियों से दोस्ती कर घटना को अंजाम देते हैं। जीआरपी के सअनि सुरेन्द्र चौबे के लिखित बयान पर मामला दर्ज किया गया है। पकड़े गए आरोपी को रेलवे न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पहारिया में जनता दरबार : सारवां । प्रखण्ड के पहारिया पंचायत भवन में सोमवार को जनता दरबार का आयोजन प्रमुख मुकेश कुमार व बीडीओ विजय कुमार की देखरेख में किया गया। दरबार में लोगों ने अपनी फरियाद जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के समक्ष रखा। पेंसन, राशन कार्ड व प्रधानमंत्री आवास को लेकर लोगों ने आवेदन दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें