ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चतराखाने से पहले हाथ साबुन से जरूर धोएं : डीसी

खाने से पहले हाथ साबुन से जरूर धोएं : डीसी

सदर प्रखंड के हासबो मिडिल स्कूल में सोमवार को जिला स्तर पर विश्व हाथ धुलाई दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीसी संदीप सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में डीएसई दुर्योधन महतो, डीपीओ...

खाने से पहले हाथ साबुन से जरूर धोएं : डीसी
हिन्दुस्तान टीम,चतराMon, 16 Oct 2017 11:12 PM
ऐप पर पढ़ें

सदर प्रखंड के हासबो मिडिल स्कूल में सोमवार को जिला स्तर पर विश्व हाथ धुलाई दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीसी संदीप सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में डीएसई दुर्योधन महतो, डीपीओ राखी चंद्रा, पेयजल एवं स्वच्छता के ईई आशुतोष कुमार, मुखिया मिथलेश सिंह, बीडीओ रंथु महतो उपस्थित थे। इस अवसर पर स्कूल में हैंड वॉश यूनिट का उद्घाटन डीसी सहित अन्य पदाधिकारियो ने संयुक्त रूप से किया। इसके अलावा सीमा पंचायत के अंतर्गत आने वाले सभी आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओ को विकास भारती यूनिसेफ के सहयोग से सेनिटेशन कीट का वितरण किया गया। इसके अलावा सेविकाओ को केंद्र के बच्चों को हैंड वॉश के लिए एक-एक नलयुक्त पानी रखने वाला बड़ा सा ड्रम दिया गया। हासबो शिव मंदिर को स्वच्छ रखने के लिए सेवानिवृत शिक्षक नरसिंह सिंह बड़ा सा प्लास्टिक का कुड़ा दान उपलब्ध कराया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए डीसी ने कहा कि सभी लोग अपने-अपने घरो में शौचालय अवश्य बनवा ले ताकि घर की महिलाओं को शौच के लिए बाहर नहीं जाना पड़े। खुले में शौच करने से कई प्रकार की बीमारियों की आशंका बढ़ जाती है। इसके अलावा सभी लोग हैंड वॉश के महत्व को समझे और शौच के बाद एवं खाना-खाने से पहले अपने हाथ को साबुन से अच्छी तरह से धो लें। इससे भी कई प्रकार की बीमारियों से लोगों को निजात मिलेगी। जिले के 154 पंचायतो में लगभग 1800 स्कूल है, जिसमें 14वें वित्त की राशि से स्कूल प्रबंधन को हैंड वॉश यूनिट लगाने का निर्देश दिया गया। मौके पर बीइइओ हरेंद्र शर्मा, सुपरवाजर प्रियंका भारती, विकास भारती, यूनिसेफ के जिला समन्वयक निरज सिंह, स्टेट टीम लीडर संदीप श्रीवास्तव, शिक्षिका वीणा घोष, नरेश सिंह, मुखिया चुनू सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण और स्कूली बच्चे उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें