ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरराउरकेला एडीजे वन व टू के कोर्ट रूम के ताले तोड़ चोरी

राउरकेला एडीजे वन व टू के कोर्ट रूम के ताले तोड़ चोरी

उदितनगर स्थित राउरकेला कोर्ट परिसर स्थित एडीजे वन व एडीजे टू के कोर्ट रूम का ताला तोड़कर रविवार रात इनवर्टर, बैटरी समेत अन्य सामान की चोरी हो गई। इधर, सूचना मिलते ही सोमवार को उदितनगर थाना पुलिस ने...

राउरकेला एडीजे वन व टू के कोर्ट रूम के ताले तोड़ चोरी
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरTue, 13 Jun 2017 01:57 AM
ऐप पर पढ़ें

उदितनगर स्थित राउरकेला कोर्ट परिसर स्थित एडीजे वन व एडीजे टू के कोर्ट रूम का ताला तोड़कर रविवार रात इनवर्टर, बैटरी समेत अन्य सामान की चोरी हो गई। इधर, सूचना मिलते ही सोमवार को उदितनगर थाना पुलिस ने साइंटिफिक टीम के साथ जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। ताला तोड़ दिया चोरी को अंजाम : सूचना के अनुसार रविवार देर रात एडीजे वन श्रीनिवास प्रतिहारी के कोर्ट रूम का ताला तोड़कर इनवर्टर, बैटरी समेत अन्य सामान चोरी कर लिये गये। वहीं, एडीजे टू के रूम से पानी टैप, बाथरूम रखा तौलिया समेत अन्य सामान चोरी हो गये। सोमवार सुबह जब कोर्ट खुला तो कर्मचारियों ने इसकी सूचना उदितनगर पुलिस को दी। उदितनगर पुलिस साइंटिफिक टीम के साथ मौके वारदात पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। जज के कमरे भी नहीं हैं सुरक्षित : इधर, राउरकेला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश बल ने कहा कि पहले कोर्ट परिसर में चोरी होती थी। लेकिन, अब कोर्ट के भीतर और जज के कमरों से भी चोरी हो रही है। यह गंभीर बात है। पुलिस प्रशसान को इसके लिए चिंतन करने की जरूरत है। जब कोर्ट परिसर ही सुरक्षित नहीं है तो शहरवासी कितने सुरक्षित होंगे। उन्होंने शहर में बढ़ती चोरी की वारदात पर चिंता जाहिर करते हुए चोरों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। कहा, पुलिस अगर चोरों को जल्द गिरफ्तार नहीं करती है तो आगामी दिनों में आंदोलन किया जायेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें