ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरचोरी के आरोप में नवविवाहित दंपती गया जेल

चोरी के आरोप में नवविवाहित दंपती गया जेल

चक्रधरपुर रेल पुलिस ने बैग चोरी के आरोप में नवविवाहित दंपती को बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दंपती नीरज ठाकुर व खुशबू चाईबासा के रहनेवाले हैं। दोनों की हाल में ही शादी हुई थी। टाटा के यात्री...

चोरी के आरोप में नवविवाहित दंपती गया जेल
Center,JamshedpurThu, 25 May 2017 01:34 AM
ऐप पर पढ़ें

चक्रधरपुर रेल पुलिस ने बैग चोरी के आरोप में नवविवाहित दंपती को बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दंपती नीरज ठाकुर व खुशबू चाईबासा के रहनेवाले हैं। दोनों की हाल में ही शादी हुई थी। टाटा के यात्री का बैग हुआ चोरी : सूचना के अनुसार गत रात्रि टाटा के परसूडीह निवासी जुनूल सोय बंदगांव में एक शादी समारोह से परिवार के साथ टाटा जाने के लिए चक्रधरपुर स्टेशन पहुंचे थे। वह प्लेटफॉर्म नंबर दो पर बैग व अन्य सामान रखकर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान वह किसी काम से प्लेटफॉर्म से बाहर आये थे। जब वह पुन: प्लेटफार्म नंबर दो पर लौटे उनका एक बैग गायब था। उन्होंने इसकी शिकायत चक्रधरपुर रेल थाना में दी। सीसीटीवी से हुई पहचान : सूचना के बाद रेलवे थाना प्रभारी शिवनंदन झा स्टेशन में लगे सीसीटीवी कंट्रोल रूम में चोरी के शिकार व्यक्ति को लेकर पहुंचे और सीसीटीवी को खंगाला। सीसीटीवी से बैग लेने वाले व्यक्ति की पहचान हो गई। प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर बैठा था दंपती : चोरी को अंजाम देने के बाद भी दंपती प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर ही बैठा था। इसके बाद पुलिस ने दंपती को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की। तलाशी के दौरान उनके पास से चोरी का सामान बरामद हुआ। जीआरपी थाना प्रभारी ने बैग चोरी के आरोप में चाईबासा निवासी नीरज ठाकुर और उनकी पत्नी खुशबू देवी को बुधवार को जेल भेज दिया। हाल में हुई थी दोनों की शादी : आरोपी चाईबासा निवासी नीरज ठाकुर और खुशबू देवी की शादी 30 अप्रैल को ही हुई थी। दोनों हावड़ा जाने के लिए चाईबासा से चक्रधरपुर पहुंचे थे, जहां प्लेटफॉर्म में बैग पड़ा होने के कारण उसने बैग उठा लिया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें