ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरनक्सलियों ने की पोस्टरबाजी, दहशत में ग्रामीण

नक्सलियों ने की पोस्टरबाजी, दहशत में ग्रामीण

नक्सलियों ने स्थापना दिवस सप्ताह की शुरुआत में ही प. सिंहभूम के सोनुवा व कराईकेला थाना क्षेत्रों के कई इलाकों में पोस्टरबाजी कर अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है। वहीं, पुलिस ने पोस्टरों को जब्त कर एलआपी...

नक्सलियों ने की पोस्टरबाजी, दहशत में ग्रामीण
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरWed, 20 Sep 2017 07:10 PM
ऐप पर पढ़ें

नक्सलियों ने स्थापना दिवस सप्ताह की शुरुआत में ही प. सिंहभूम के सोनुवा व कराईकेला थाना क्षेत्रों के कई इलाकों में पोस्टरबाजी कर अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है। वहीं, पुलिस ने पोस्टरों को जब्त कर एलआपी तेज कर दी गई है। नक्सली 21 से 28 सितंबर तक स्थापना दिवस सप्ताह मनाते हैं। नक्सलियों ने इन इलाकों में की पोस्टरबाजी : नक्सलियों ने कराईकेला थाना से महज सौ मीटर की दूरी पर कराईकेला बाजार, नकटी, ओटार, टेबो घाटी सहित कई जगहों पर पोस्टरबाजी की है। कराईकेला बाजार में पहली बार पोस्टरबाजी से लोगों में दहशत है। वहीं, सोनुवा थाना क्षेत्र के सोनुवा बाजार, मेन रोड, चेकनाका के अलावा पोहाड़ाट गांव में पोस्टरबाजी की है। मुख्यमंत्री को बताया हत्यारा : पोस्टर में ग्रामीण आदिवासी को झूठे मामले में फंसाना बंद करने, क्रांतिकारी नेता व कार्यकर्ताओं के हत्यारे मुख्यमंत्री रघुवर दास को जन अदालत में पेश कर सजा दें, पुलिस व अर्धसैनिक बलों द्वारा आदिवासी महिलाओं के साथ की जा रही बेइज्जती के खिलाफ आवाज बुलंद करने आदि लाल स्याही में लिखे गये थे। ग्रामीणों में दहशत : नक्सलियों द्वारा पोस्टरबाजी की सूचना मिलते ही सोनुवा थाना प्रभारी आनंद नेम्हस मिंज और कराईकेला थाना प्रभारी गौतम कुमार ने पोस्टरों को जब्त कर लिया। सोनुवा थाना प्रभारी ने इसे सरारती तत्वों का काम बताया है। वहीं नक्सलियों की पोस्टरबाजी से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। रेलवे ने जारी किया अलर्ट : नक्सलियों के स्थापना दिवस सप्ताह के मद्देनजर रेलवे द्वारा अलर्ट जारी कर यात्री ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। खासकर रात्रि ट्रेनों में आरपीएफ के साथ-साथ आरपीएसएफ के जवानों को भी तैनात किया गया है। साथ ही नक्सल प्रभावित स्टेशनों पर नजर रखी जा रही है और बड़े स्टेशनों पर संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। जिला पुलिस प्रशासन द्वारा भी नक्सल प्रभावित क्षेत्र में लगातार एलआरपी की जा रही है। साथ ही नक्सल प्रभावित सभी थानों व सीआरपीएफ, आईआरबी कैंप को अलर्ट कर दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें