ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरलाखों की लकड़ी समेत ट्रक जब्त, चालक गिरफ्तार

लाखों की लकड़ी समेत ट्रक जब्त, चालक गिरफ्तार

प. सिंहभूम के चक्रधरपुर में वन विभाग ने मंगलवार को दबिश देकर लकड़ी लदे ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया। ट्रक रांची-चाईबासा मुख्य मार्ग स्थित रेलवे क्रॉसिंग से जब्त किया गया। लकड़ी की कीमत...

लाखों की लकड़ी समेत ट्रक जब्त, चालक गिरफ्तार
Center,JamshedpurWed, 24 May 2017 01:36 AM
ऐप पर पढ़ें

प. सिंहभूम के चक्रधरपुर में वन विभाग ने मंगलवार को दबिश देकर लकड़ी लदे ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया। ट्रक रांची-चाईबासा मुख्य मार्ग स्थित रेलवे क्रॉसिंग से जब्त किया गया। लकड़ी की कीमत लगभग 7 लाख बतायी जा रही है। चालक मो. अहमद उर्फ छोटन उत्तरप्रदेश के अमेठी के कमरोड़ा गांव का रहनेवाला है। मेदिनीपुर ले जायी जा रही लकड़ी : चालक मो. अहमद उर्फ छोटन मंगलवार सुबह छह बजे दस चक्का ट्रक (एनएल-08 ए 3434) से अवैध कीमती लकड़ी बंदगांव के टेबो जंगल से प. बंगाल के मेदिनीपुर लेकर जा रहा था। इसकी सूचना मिलते ही वन विभाग ने पीछा किया और ट्रक को चक्रधरपुर के रांची-चाईबासा मुख्य मार्ग स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर पकड़ लिया। लकड़ी जब्त होने के साथ ही वन विभाग व चक्रधरपुर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। तस्करों की गिरफ्तारी में सोमवार से जुटी थी टीम : बंदगांव प्रखंड के टेबो जंगल से ट्रक पर कीमती लकड़ी की तस्करी की सूचना सोमरा वन क्षेत्र पदाधिकारी रामसूरत प्रसाद को मिली। इसके बाद रेंजर ने इसकी सूचना पोड़ाहाट डीएफओ शिवकुमार प्रसाद को दी। सोमवार शाम से वन विभाग की टीम तस्कर को पकड़ने में जुट गयी। सुबह ले जायी जा रही थी लकड़ी : लेकिन, माफिया सोमवार रात के बदले मंगल सुबह ट्रक से लकड़ी ले जा रहे थे, जिसका पीछा वन विभाग की टीम ने नकटी से किया। रेंजर रामसूरत प्रसाद ने ट्रक को ओवरटेक कर रोकने की कोशिश की तो चालक ट्रक लेकर भागने लगा। लेकिन, चक्रधरपुर पश्चिमी रेलवे क्रॉसिंग बंद रहने से ट्रक रुक गया और पकड़ा गया। सूचना पर एसपी ने लगायी चेकिंग : वन विभाग के रेंजर रामसूरत प्रसाद ने लकड़ी से भरे ट्रक की सूचना एसपी को दी। इसके बाद एसपी ने चक्रधरपुर, चाईबासा, बंदगांव, सोनुवा आदि जगहों पर पुलिस को तैनात कर दिया। लेकिन, ट्रक चक्रधरपुर में जब्त कर लिया गया। माफिया वन विभाग के चंगुल से भागे : कीमती लकड़ी से भरे ट्रक का एस्कॉर्ट लकड़ी माफिया रांची के मो. जियाउल हक, दीपक व गिरजा एक सूमो से कर रहे थे। लेकिन, वन विभाग की टीम को चकमा देकर भाग निकले। वन विभाग लकड़ी तस्करी में इन तीनों पर मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।एक सप्ताह पहले भी हुई थी एक ट्रक लकड़ी तस्करी : वन विभाग की गिरफ्त में आये चालक मो. अहमद ने बताया कि एक सप्ताह पहले भी इसी गाड़ी से एक ट्रक लकड़ी मनोहरपुर से प. बंगाल ले गया था। इसके बाद वन विभाग ने दर्ज मामले में ट्रक मालिक रांची निवासी सुधीर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वन विभाग को मिलेगा पुलिस का मिलेगा सहयोग : डीएसपी अमन कुमार ने गिरफ्तार चालक से घंटों पूछताछ के बाद कहा कि वन विभाग को पुलिस सहयोग करेगी। लकड़ी तस्करी में जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा। चालक ने दिखाया फर्जी केमिकल पाउडर ले जाने का चलान : वन विभाग की टीम ने जब गाड़ी को पकड़ा तब चालक ने फर्जी चलान दिखाया। यह फर्जी चलान 600 बोरा केमिकल पाउडर को छत्तीसगढ़ के रायपुर ले जाने के लिए बनाया गया था। जब वन विभाग की टीम ने चालक से कड़ाई से पूछताछ की तो सच्चाई सामने आयी। तीन दिन पहले मिली थी सूचना : डीएफओपोड़ाहाट डीएफओ शिव कुमार प्रसाद ने कहा कि लस्करी तस्करी की सूचना तीन दिन पहले मिली थी। इसके बाद से वन विभाग की टीम मामले को लेकर जुटी हुई थी। आखिर सफलता हाथ लगी। छापेमारी टीम में ये थे शामिल : पोड़ाहाट डीएफओ शिव कुमार प्रसाद, रेंजर रामसूरत प्रसाद, वनरक्षी गुमती मुर्मू, सिद्धु पाडि़या, घनश्याम मुखी, विजय सिंह बानरा, विष्णुदेव यादव, सोमराम सुंडी, सारू पूर्ति शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें