ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरजर्जर सड़क पर ममता वाहन में महिला ने जना बच्चा

जर्जर सड़क पर ममता वाहन में महिला ने जना बच्चा

सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद सड़कों की दशा सुधरने का नाम नहीं ले रही है। हालत यह है कि इन जर्जर सड़कों से अस्पताल पहुंचने में हो रहे विलंब से रास्ते में ही प्रसव हो जा रहा है। शनिवार को अस्पताल...

जर्जर सड़क पर ममता वाहन में महिला ने जना बच्चा
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरSun, 24 Sep 2017 12:13 AM
ऐप पर पढ़ें

सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद सड़कों की दशा सुधरने का नाम नहीं ले रही है। हालत यह है कि इन जर्जर सड़कों से अस्पताल पहुंचने में हो रहे विलंब से रास्ते में ही प्रसव हो जा रहा है। शनिवार को अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही ममता वाहन में एक गर्भवती ने बच्ची को जन्म दे दिया। महिला चक्रधरपुर प्रखंड की गुलकेड़ा पंचायत के सागीपी गांव की रहनेवाली है। जर्जर सड़क पर ममता वाहन में जना बच्चा : गुलकेड़ा पंचायत के सागीपी गांव निवासी रामराई दोंगो की पत्नी शिवानी दोंगो को शनिवार सुबह प्रसव पीड़ा होने पर इसकी सूचना गांव की सहिया को दी। सहिया ने शिवानी दोंगो को अस्पताल लाने के लिए ममता वाहन को सूचित किया। ममता वाहन चालक अपनी गाड़ी लेकर पहुंचा, लेकिन सड़क जर्जर होने के कारण अस्पताल पहुंचने में थोड़ी देर हुई। शिवानी ने रास्ते में ममता वाहन में ही शिशु (लड़की) को जन्म दे दिया। आठ किमी जाने में लगता है एक घंटा : शिवानी के परिजनों ने बताया कि गांव की सड़क अच्छी नहीं है। सड़क खराब होने के कारण मात्र आठ किमी गांव आने में लगभग एक घंटे से अधिक का समय लग जाता है। इधर, अनुमंडल अस्पताल में बच्चा व जच्चा दोनों स्वस्थ हैं। वाहन जांच में सहिया फंसी : जिस वक्त गर्भवती शिवानी दोंगो को अनुमंडल अस्पताल लाया जा रहा था, उस दौरान जगह की कमी के कारण गांव की सहिया मंजू मुंडा ममता वाहन में नहीं बैठ सकी। वह अपने पति के साथ बाइक पर अनुमंडल अस्पताल आ रही थी। जैसे ही मंजू के पति बाइक लेकर अनुमंडल अस्पताल पहुंचे उस बीच वहां वाहन चेकिंग कर रही पुलिस ने मंजू के पति को पकड़ लिया और गाड़ी के कागजात दिखाने को कहा। इस बीच ममता वाहन में ही बच्चा व जच्चा दोनों थे। पुलिस कहीं-कहीं मानवता दिखाये : सहिया ने पुलिसवालों को कहा कि जच्चा-बच्चा दोनों को पहले अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करना है, उसके बाद आप गाड़ी के कागजात जांच कर लें। लेकिन, पुलिस अपने काम में लगी रही और बाइक को जब्त कर थाना ले गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें