ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरलक्ष्य साधकर आगे बढ़ें, मिलेगी सफलता : मुंडा

लक्ष्य साधकर आगे बढ़ें, मिलेगी सफलता : मुंडा

बंदगांव प्रखंड के करंजो स्थित ग्रामोत्थान संसाधन केंद्र में स्वामी विवेकानंद यूथ क्लब की ओर से चल रहे पांच दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन सोमवार को हुआ। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व...

लक्ष्य साधकर आगे बढ़ें, मिलेगी सफलता : मुंडा
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरTue, 18 Jul 2017 03:14 PM
ऐप पर पढ़ें

बंदगांव प्रखंड के करंजो स्थित ग्रामोत्थान संसाधन केंद्र में स्वामी विवेकानंद यूथ क्लब की ओर से चल रहे पांच दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन सोमवार को हुआ। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा मौजूद थे। सोमवार को फाइनल मैच पदमपुर फुटबॉल टीम व डोमरा फुटबॉल टीम के बीच हुआ। इसमें डोमरा की टीम 1-0 से विजयी रही। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया। इस मौके पर झारखंड अल्पसंख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी, चक्रधरपुर के पूर्व विधायक सुखराम उरांव, पूर्व विधायक बड़कुंवर गागराई, पूर्व विधायक गुरुचरण नायक, सीआरपीएफ 60 बटालियन के कमांडेंट पीसी गुप्ता, अमेरिका से पहुंचे समाजसेवी हसमुख शाह, चक्रधरपुर नगर पर्षद अध्यक्ष कृष्ण देव साह, डा. प्रदीप प्रसाद, चक्रधरपुर थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी, कराईकेला थाना प्रभारी गौतम कुमार, ललन शर्मा, मनोज भगेरिया, विनोद भगेरिया समेत विभिन्न समाजसेवी, आयोजन समिति के सदस्य व बड़ी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद थे। पांच दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन समारोह को संबोधित करते पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि लक्ष्य साधकर युवा आगे बढ़ें अवश्य सफलता मिलेगी। कहा, स्वामी विवेकानंद यूथ क्लब युवाओं की प्रतिभा निखारने के लिए इस तरह का आयोजन कर रहा है, वह सराहनीय है। कहा, तीर-धनुष पारंपरिक हाथियार है। यह हमारी संस्कृति का परिचय दिखाता है। इससे पहले हम सुरक्षा के लिए प्रयोग करते थे, पर आज तीर-धनुष एक बड़ा खेल बन गया है। झारखंड की दीपिका महतो आज तीरंदाजी में देश विदेश में राज्य का नाम रोशन कर रही है, इसी तरह खिलाड़ी आगे भी रोशन करें। पौधारोपण कर पर्यावरण सुरक्षा रखने का दिया संदेश : पूर्व मुख्यंत्री अर्जुन मुंडा ने करंजो ग्रामोत्थान संसाधन केंद्र प्रांगण में पौधरोपण किया। कहा, पर्यावरण सुरक्षा के लिए लोग अवश्य पौधरोपण करें। उन्होंने ग्रामोत्थान में चलने वाले विभिन्न कार्यों का जायजा लेते हुए हर संभव सहयोग की बात कही। इस दौरान उन्होंने करंजो में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं से भी बातचीत की। छात्राओं ने खेलकूद में दिखाया दमखम : इस अवसर पर करंजो स्थित ग्रामोत्थान संसाधन केंद्र की छात्राओं के बीच विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। इसमें चम्मच रेस, स्लो साइकिल रेस, बैलून फोड़, हंडी फोड़ समेत अन्य प्रतियोगिता में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं, विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें