ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चाईबासा वंचित अधिकारों के लिए एकजुट होना होगा : संघ

वंचित अधिकारों के लिए एकजुट होना होगा : संघ

गुवा सेवानगर में अखिल भारतीय मूल निवासी अनुसूचित जाति संघ ने रविवार देर शाम को एक बैठक हुई। इस दौरान विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अखिल भारतीय मूल निवासी...

वंचित अधिकारों के  लिए एकजुट होना होगा : संघ
Center,JamshedpurMon, 29 May 2017 06:25 PM
ऐप पर पढ़ें

गुवा सेवानगर में अखिल भारतीय मूल निवासी अनुसूचित जाति संघ ने रविवार देर शाम को एक बैठक हुई। इस दौरान विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अखिल भारतीय मूल निवासी अनुसूचित जाति संघ के अध्यक्ष दुर्गा करुवा ने कहा कि शिक्षा की व्यवस्था,बेरोजगारी की समस्या,समाज को एक सही दिशा देने,हरिजन क्लब के वेलफेयर फंड को चालू करना, वंचित अधिकारों को हासिल करने के लिए सबको मिलकर काम करना होगा। यह भी निर्णय लिया गया कि एक माह बात बैठक होगा, जिसमें गुवा के सभी अनुसूचित जनजाति के महिला एवं पुरुष शामिल होंगे। यह बैठक गुवा सेल क्लब में होगा। इस मौके पर दुर्गा करुवा,विशाल करुवा,संतोष करुवा,उपेंदर करुवा,हरि गौच्छाईत,मनोज करुवा,विनोद करुवा,मुखर्जी करुवा,कृष्णा गौच्छाईत,पाण्डु करुवा,बासुदेव करुवा,बलबीर करुवा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें