ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चाईबासा नोवामुंडी सुपर लीग से खेल प्रतिभा की खोज Discovering talent from the Navamundi Super League

नोवामुंडी सुपर लीग से खेल प्रतिभा की खोज Discovering talent from the Navamundi Super League

स्थानीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में टाटा स्टील द्वारा आयोजित अंतर-गांव फुटबॉल टूर्नामेंट नोवामुंडी सुपर लीग अपने चरम पर है। इस टूर्नामेंट में नोवामुंडी एंव आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से 18 टीमों ने भाग...

नोवामुंडी सुपर लीग से खेल प्रतिभा की खोज
Discovering talent from the Navamundi Super League
हिन्दुस्तान टीम,चाईबासाSat, 22 Jul 2017 12:27 PM
ऐप पर पढ़ें

स्थानीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में टाटा स्टील द्वारा आयोजित अंतर-गांव फुटबॉल टूर्नामेंट नोवामुंडी सुपर लीग अपने चरम पर है। इस टूर्नामेंट में नोवामुंडी एंव आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से 18 टीमों ने भाग लिया था जो अब सुपर-6 चरण में पहुंच गया है। इसमें देवझर, संग्रामसाई, सेंट्रल कैंप, जोजो कैंप, डूकासाई और सियालजोडा की टीमें सुपर-6 चरण में पहुंची है। खिलाडि़यों में शानदार कौशल, दमखम और सटीकता देखने को मिल रहे हैं। लीग के जानकारी देते हुए कोच, नोवामुंडी फीडर सेंटर नारायण मंडल ने बताया फुटबॉल टुर्नामेंट का मूल विचार क्षेत्र की फुटबॉल प्रतिभा को चिन्हित करना है। टूर्नामेंट में नोवामुंडी फीडर सेंटर के खिलाड़ी काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। संग्रामसाई के लिए खेल रहे ऋषिकेश नाग और उसके छोटे भाई जयदीप कुमार में जबरदस्त खेल प्रतिभा है। आकाश सिंह ने भी प्रशंसनीय गोल कीपिंग कौशल दिखाया है। खेल के मैदान में गुणवत्तापूर्ण निर्णय के लिए पहली बार ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन और झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन से रेफरियों को आमंत्रित किया है। संग्रामसाई और सेंट्रल कैंप ने सुपर-6 चरण के अपने उद्घाटन भिड़ंत में एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी और मैच बराबरी पर छूटा। संग्रामसाई के विजय सम्पूरिया कुल 4 गोल के साथ गोल दागने की तालिका में सबसे ऊपर हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें