ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चाईबासा डीडीएम ने जारी किया 67 मालिकों को नोटिस

डीडीएम ने जारी किया 67 मालिकों को नोटिस

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद ओडिशा सरकार सीईएस टीम के तर्ज पर67 खदान मालिकों से 17576 करोड की राशि को वसूलने का निर्णय लिया है। इस निर्णय के आलोक में जोड़ा स्थित डीडीएम कार्यालय की ओर से...

डीडीएम ने जारी किया 67 मालिकों को नोटिस
हिन्दुस्तान टीम,चाईबासाTue, 05 Sep 2017 05:27 PM
ऐप पर पढ़ें

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद ओडिशा सरकार सीईएस टीम के तर्ज पर67 खदान मालिकों से 17576 करोड की राशि को वसूलने का निर्णय लिया है। इस निर्णय के आलोक में जोड़ा स्थित डीडीएम कार्यालय की ओर से जोड़ा खनिज मंडल के तहत आने वाले कुल 67 खदानों को 3 तथा 4 को उनसे जुर्माना वसूल करने पत्र भेजा गया है। इस 67 खदानों से कुल 11 हजार करोड़ वसूल करने की बात कही गई है जानकारी के अनुसार उक्त खदानों मे से शारदा खदान पर सर्वाधिक जुर्माना लगाये जाने की सूचना है। खदान मालिकों को 31 दिसंबर तक जुर्माना चुकाना है, जबकि स्थिति यह है कि क्षेत्र के कई ऐसे खदान मालिक अर्थिक तंगी से जुझ रहे हैं। इस स्थिति में वे जुर्माना कैसे भुगतान करेंगे समय ही बताएगा। डीडीएम कार्यालय का भाजपा ने किया घेराव, सभा भी की बड़बिल। खदान मालिकों से शत प्रतिशत जुर्माना वसूल करने की मांग पर भाजपा ने सोमवार को जोड़ा डीडीएम कार्यालय के समक्ष घेराव सह धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व केंदुझर जिला भाजपा के अध्यक्ष राधाकांत महांतो ने किया। इस प्रदर्शन में भाजपा के दिग्गज नेताओं में बड़बिल नगरपाल दिलीप मिश्रा, पूर्व विधायक मोहन माझी, भाजपा के पूर्व राज्य महासचिव मुरली मनोहर शर्मा, कृषक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेश्वर साहू, भाजपा उपसभापति समीर महांती, आनंदपुर के पूर्व विधायक भागीरथी सेठी, राज्य महासचिव अनंत नायक, चंपुआ के पूर्व विधायक धनुर्जय सिंह, जिला सचिव संजीव नायक, पृथ्वीराज कुंवर आदि शामिल थे। अपने भाषण में सभी नेताओं ने कहा कि केंदुझर जिला को कुबेर की जगह होने के बाद भी यहां बेरोजगारी तथा गरीबी है। इसके लिए ओडि़शा की वर्तमान सरकार दोषी है। सभी नेताओं ने मांगों को लेकर लड़ाई जारी रखने का आह्वान किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें