ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चाईबासा प्रखंड उद्यमी समन्वयक की परीक्षा 26 जुलाई को

प्रखंड उद्यमी समन्वयक की परीक्षा 26 जुलाई को

उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री लघु उद्योग विकास बोर्ड के तहत जिला स्तर पर संविदा के आधार पर प्रखंड उद्यमी समन्वय के पद पर नियुक्ति किए जाने के लिए बैठक की। बैठक में निर्णय लिया...

प्रखंड उद्यमी समन्वयक की परीक्षा 26 जुलाई को
हिन्दुस्तान टीम,चाईबासाSat, 22 Jul 2017 12:34 PM
ऐप पर पढ़ें

उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री लघु उद्योग विकास बोर्ड के तहत जिला स्तर पर संविदा के आधार पर प्रखंड उद्यमी समन्वय के पद पर नियुक्ति किए जाने के लिए बैठक की। बैठक में निर्णय लिया गया कि 26जुलाई को आवेदकों की लिखित परीक्षा स्काट बालिका उच्च विद्यालय चाईबासा मे 11बजे से ली जायगी । कुल 19 पदों के लिए 167आवेदन प्राप्त हुए हैं। एसटी के 8पद ,एससी के एक पद आरक्षित तथा सामान्य 10पदों पर नियुक्ति की जानी है। स्नातक एवं उच्च योग्यताधारी परीक्षा में भाग ले रहे हैं। 28जुलाई को समाहरणालय मे साक्षात्कार ली जायगी। बैठक में एडीसी जय किशोर प्रसाद ,प्रशिक्षु आईएएस डा. बशारत कयूम, डीआरडीए निदेशक, सदर एसडीओ,डीआईओ तथा उद्योग प्रसार पदाधिकारी उपस्थित थे ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें