ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चाईबासा जेपीएससी के अनुशंसित दो पदों की मिली स्वीकृति

जेपीएससी के अनुशंसित दो पदों की मिली स्वीकृति

कोल्हान विश्वविद्यालय की 39वीं सिंडिकेट की आपात बैठक जेपीएससी द्वारा अनुशंसित परीक्षा नियंत्रक और कुलसचिव के नाम पर स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस आशय का निर्णय गुरुवार को कुलपति डा. शुक्ला मोहंती...

जेपीएससी के अनुशंसित दो पदों की मिली स्वीकृति
हिन्दुस्तान टीम,चाईबासाFri, 23 Jun 2017 04:41 PM
ऐप पर पढ़ें

कोल्हान विश्वविद्यालय की 39वीं सिंडिकेट की आपात बैठक जेपीएससी द्वारा अनुशंसित परीक्षा नियंत्रक और कुलसचिव के नाम पर स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस आशय का निर्णय गुरुवार को कुलपति डा. शुक्ला मोहंती की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। जेपीएससी द्वारा परीक्षा नियंत्रक के लिए डा.प्रभात कुमार पाणि और कुलसचिव के लिए डा.सत्येंद्र नारायण सिंह का नाम अनुशंसित है। बैठक में कहा गया कि जेपीएससी द्वारा दोनों नामों से संबंधित सारे कागजत विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराया गया था। इसकी जांच के लिए कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति को अधिकृत किया गया था। कुलपति द्वारा गठित विशेष जांच कमेटी में डीएसडब्लू डा.एके उपाध्याय, प्रोक्टर डा.एके झा और एआर एमके मिश्रा शामिल थे। जांच कमेटी ने सभी कागजातों की जांच किया। जांच रिपोर्ट मीटिंग में रखा गया, जिसमें सही पाए जाने के बाद सिंडिंकेट ने जेपीएससी की अनुशंसा पर स्वीकृति प्रदान किया। सिंडिकेट ने दोनों नवनियुक्त परीक्षा नियंत्रक और कुलसचिव को 15 जुलाई तक योगदान देने का समय दिया। बैठक में प्रोवीसी डा.रंजीत कुमार सिंह, रजिस्ट्रार डा.एससी दास, प्रोक्टर डा.एके झा, डीएसडब्लू डा.एके उपाध्याय, सीसीडीसी डा.जेपी मिश्रा, एफए श्री मधुसूदन, एफओ सुधांशु कुमार, डा.नीलम सिंह, डा.नकुल चौधरी आदि उपस्थित थे। मैथिली में दो साहित्यकार सम्मानित : साहित्य अकादमी नई दिल्ली द्वारा मैथिली साहित्य के लिए अमलेन्दु शेखर पाठक को बाल पुरस्कार, चंदन कुमार झा को युवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह जानकारी देते हुए साहित्य अकादमी सलाहकार समिति सदस्य सह झारखंड मैथिली साहित्य मंच के अध्यक्ष डा.एके झा ने दोनों साहित्यकारों की उपलब्धि पर बधाई व शुभकामना दी। मनोविज्ञान में पीएचडी का वाइवा: कोल्हान विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग में पीएचडी का वाइवा शोधार्थी आरती कुमारी का हुआ। इसके लिए मुख्य परीक्षक डा.जीएस आजाद ने प्रश्नोतर शोधार्थी से किया। वाइवा के साथ डा.जेपी मिश्र, डा.आशा मिश्रा, डा.उमेश, डा.सबिया, प्रो.व्यास सिंह समेत अन्य फैकल्टी सदस्य थे। स्नातक में एडमिशन की तिथि बढ़ी : कोल्हान विवि ने स्नातक में एडमिशन लेने (ऑनलाइन और ऑफलाइन)की तिथि बढ़ा दी है। अब 10 जुलाई तक फार्म सबमिट किया जा सकेगा। कॉलेजों में 18 जुलाई नामांकन लेने की अंतिम तिथि होगी। जबकि 19 जुलाई से क्लास भी शुरू कर दिया जाएगा। यह जानकारी रजिस्ट्रार ने दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें