ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चाईबासा चाईबासा और चक्रधरपुर में बनेगा 50-50 बेड का छात्रावास : षाड़ंगी

चाईबासा और चक्रधरपुर में बनेगा 50-50 बेड का छात्रावास : षाड़ंगी

चाईबासा और चक्रधरपुर में अल्पसंख्यक पिछड़ी जाति के विद्यार्थियों के लिए 50-50 बेड का छात्रावास बनाया जाएगा। यह जानकारी झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी ने दी। वे मंगलवार को...

चाईबासा और चक्रधरपुर में बनेगा 50-50 बेड का छात्रावास :  षाड़ंगी
हिन्दुस्तान टीम,चाईबासाTue, 08 Aug 2017 11:14 PM
ऐप पर पढ़ें

चाईबासा और चक्रधरपुर में अल्पसंख्यक पिछड़ी जाति के विद्यार्थियों के लिए 50-50 बेड का छात्रावास बनाया जाएगा। यह जानकारी झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी ने दी। वे मंगलवार को चाईबासा में हिन्दुस्तान के साथ बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि कोल्हान विश्वविद्यालय में शीघ्र उड़िया भाषा का विभाग खुलेगा। इसके लिए लगभग सभी औपचारिकताएं पूरी हो गई है। कुलाधिपति सह राज्यपाल के पास से संचिका वापस उच्च शिक्षा विभाग में वापस आ गई है। स्कूलों में भाषायी विसंगति दूर होगी : षाड़ंगी ने बताया कि आयोग की कोशिश है कि भाषायी विसंगति को दूर कर अल्पसंख्यक भाषायी विद्यार्थियों को उनकी मातृभाषा में पठन-पाठन कराया जाए। स्कूलों में मातृभाषा में शिक्षक नहीं रहने के कारण विद्यार्थियों को काफी दिक्कत हो रही है। उन्होंने बताया कि कोल्हान में उड़िया भाषा के 118 स्कूल हैं। उनमें हिन्दी भाषा भाषी शिक्षक हैं इससे विद्यार्थियों को काफी कठिनाई होती है। आयोग ने इस मुद्दे को लेकर कार्मिक विभाग एवं प्राथमिक,माध्यमिक और उच्च शिक्षा विभाग अधिकारियों तथा झारखंड अधिविद्य परिषद के सचिव के साथ बैठक की है। शिक्षकों की जो बहाली होगी, उसमें उर्दू, बंगाली, उड़िया और गुरुमुखी के भी शिक्षकों की बहाली होगी। साथ ही उन भाषाओं के जो शिक्षक इधर-उधर पदस्थापित हैं, उनके भाषा वाले विद्यालयों में पदस्थापित किया जाएगा। दिगभ्रमित कर रहे अधिकारी : षाडंगी ने सरायकेला-खरसावां जिले के शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर आयोग को दिगभ्रमित करने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि वहां के जिला शिक्षा पदाधिकारी आयोग को जो रिपोर्ट देते हैं, उसमें बताते हैं कि जिले में उड़िया स्कूलों की संख्या 3 है, जबकि सूचना अधिकार के तहत मांगे गए एक सूचना के जवाब में जिला शिक्षा अधीक्षक ने बताया कि जिला में उड़िया स्कूलों की संख्या 48 हैं। उन्होंने बताया कि जमशेदपुर के परसूडीह में एक निजी हाई स्कूल चलता है, जिसमें 80 प्रतिशत संताली विद्यार्थी उड़िया भाषा की पढ़ाई करते हैं। इस स्कूल को माइनॉरिटी स्कूल बनाने का प्रस्ताव रखा जा रहा है। इसी तरह से उत्कल समाज द्वारा गोलमुरी में एक प्लस टू उड़िया स्कूल चलाया जा रहा है। इस स्कूल को अस्थायी तौर पर मान्यता देने और प्लस टू की परीक्षा लेने की अनुशंसा की गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें