ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड बोकारोनक्सली आज से मनाएंगे शहीद सप्ताह, उग्रवाद प्रभावित इलाकों में पुलिस अलर्ट

नक्सली आज से मनाएंगे शहीद सप्ताह, उग्रवाद प्रभावित इलाकों में पुलिस अलर्ट

नक्सली 28 जुलाई से तीन अगस्त तक नक्सली शहीद सप्ताह मनाने की तैयारी में हैं। इस दौरान पुलिस जवानों समेत खासमहल कोल प्रोजेक्ट और पंचमो पंचायत भवन की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। नक्सल मुक्त...

नक्सली आज से मनाएंगे शहीद सप्ताह, उग्रवाद प्रभावित इलाकों में पुलिस अलर्ट
हिन्दुस्तान टीम,बोकारोFri, 28 Jul 2017 01:31 AM
ऐप पर पढ़ें

नक्सली 28 जुलाई से तीन अगस्त तक नक्सली शहीद सप्ताह मनाने की तैयारी में हैं। इस दौरान पुलिस जवानों समेत खासमहल कोल प्रोजेक्ट और पंचमो पंचायत भवन की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। नक्सल मुक्त झुमरा के लिए ऑपरेशन में लगे आर्म्स फोर्स और सशस्त्र पुलिस बल पर केलेमोर अटैक का खतरा है। खुफिया एजेंसियों ने नक्सल रणनीति का खुलासा करते हुए इस हमले से बचने के लिए आगाह किया है। रिपोर्ट है कि चतरा से आकर झुमरा में कैम्प कर रहे दीपक को नक्सल सप्ताह के दौरान हमले की कमान सौंपी गई है। दीपक का 15 सदस्यीय दस्ता ग्रामीण युवाओं को डरा-धमकाकर योजना को सफल बनाने की फिराक में है। नक्सल दस्ता बोकारो, हजारीबाग, गिरीडीह की सीमा पर स्थित डेगागढ़ा में बैठक कर रणनीति को अंतिम रूप दे चुका है। रणनीति बनाने के बाद हार्डकोर मिथलेश महतो सारंडा की ओर कूच कर गया, जबकि संतोष महतो बीमार चल रहा है। क्या है केलेमोर: केलेमोर खोखले पाइप में विस्फोटक भरकर तैयार किया गया घातक बम है, जिसके आगे एक चक्र लगा होता है। दूसरे छोड़ से फ्यूज वायर से कनेक्ट कर पुलिस फोर्स को लोकेट कर विस्फोट कराया जाता है। विस्फोट का दायरा लगभग 8 वर्ग मीटर का होता है। इस रेंज में कोई भी वस्तु केलेमोर के मार से नहीं बच सकती है। इस बम को धरती से 4 फीट की ऊंचाई पर बड़े पेड़ की दो टहनियों के बीच छुपाकर प्लांट किया जाता है, जिसे चिन्हित करना पुलिस फोर्स के लिए मुश्किल होती है। इस संबंध में एएसपी अभियान, संजय कुमार ने कहा कि शहीद सप्ताह को विफल करने को लेकर पुलिस की ओर से पूरी तैयारी है। ऑपरेशन की रणनीति में व्यापक बदलाव भी किए गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें