ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड बोकारोचास कॉलेज में छात्र संघ ने धारणा देकर प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

चास कॉलेज में छात्र संघ ने धारणा देकर प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

चास कॉलेज चास में शनिवार को छात्र संघ ने धरना दिया। दर्जनों छात्र प्रचार्ज के ऑफिस के बहार बैठ गए और अपने मांग को पूरा करने के लिए नारे लगाने लगे। करीब एक घंटे तक नारेबाजी करते रहे। छात्र संघ के...

चास कॉलेज में छात्र संघ ने धारणा देकर प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन
हिन्दुस्तान टीम,बोकारोSun, 23 Jul 2017 01:45 AM
ऐप पर पढ़ें

चास कॉलेज चास में शनिवार को छात्र संघ ने धरना दिया। दर्जनों छात्र प्रचार्ज के ऑफिस के बहार बैठ गए और अपने मांग को पूरा करने के लिए नारे लगाने लगे। करीब एक घंटे तक नारेबाजी करते रहे। छात्र संघ के अध्यक्ष नंदन सिंह चौधरी ने बताया बीए पार्ट एक के बहुत से छात्रो का नामांकन नहीं हो पा रहा है। इतिहास 80 सीट व राजनैतिक शास्त्र में 60 सीट बढ़ाया जाय। धरना क बाद छात्रों ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। प्राचार्य ने आश्वस्त करते हुए कहा की जो भी मांगे है उसको में विश्वविद्यालय तक पहुंचाउंगा। मौके पर पुरुषोत्तम रजवार, बासु बावरी,बिक्रम महतो ,मुकेश महतो,राकेश बावरी आदि मौजूद थे ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें