ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड बोकारोबारिश ने खोली जैनामोड़ पीडब्लूडी निर्माणाधीन सड़क की पोल

बारिश ने खोली जैनामोड़ पीडब्लूडी निर्माणाधीन सड़क की पोल

बांधडीह से जैनामोड़ होते हुए टांड बालीडीह तक लगभग 11 करोड़ की राशि से बन रहे पीडब्ल्यूडी सड़क का निर्माण कार्य बरसात के पुर्व शुरु किया गया। पहली बरसात के साथ ही सड़क निर्माण में बरती गयी अनियमितता...

बारिश ने खोली जैनामोड़ पीडब्लूडी निर्माणाधीन सड़क की पोल
हिन्दुस्तान टीम,बोकारोThu, 27 Jul 2017 02:01 AM
ऐप पर पढ़ें

बांधडीह से जैनामोड़ होते हुए टांड बालीडीह तक लगभग 11 करोड़ की राशि से बन रहे पीडब्ल्यूडी सड़क का निर्माण कार्य बरसात के पुर्व शुरु किया गया। पहली बरसात के साथ ही सड़क निर्माण में बरती गयी अनियमितता की पोल खोल कर रख दिया है। बरसात के पूर्व संवेदक द्वारा बांधडीह फोरलेन से सड़क की खुदाई कर उसमें पत्थर ग्रेडिंग का काम जैनामोड तक किया गया। पत्थर ग्रेडिंग में सरकारी मापदंड के तहत कार्य नहीं होने के कारण इस बरसात मे बह गया है। जिस कारण बड़े- बड़े तालाब नुमा गढढो में सड़क तब्दील हो गया है। आवाजाही कर रहे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कई दिनों से हुई बरसात में लोग लगातार दुर्घटना का शिकार हुए हैं। स्थानीय लोगों ने निर्माण कार्य पर रोष है।कहा कि उक्त निर्माणाधीन सड़क से होकर प्रतिदिन जिला प्रशासन से लेकर स्थानीय विधायक सांसद का आना-जाना होते रहता है। फिर भी किसी ने अनियमितता पर सुध नही लिया। मालूम हो कि सड़क निर्माण में हो रही अनियमितता को लेकर स्थानीय लोगों ने संबंधित विभाग से शिकायत भी पहले कर चुके हैं । लेकिन विभाग ने निर्माण कार्य प्रणाली से नजर उठा लिया है। जिस कारण संवेदक अपने मनमानी रवैया से बाज नहीं आ रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें