ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड बोकारोअयोध्या के राम मंदिर में बिराजेंगे भगवान श्रीगणेश

अयोध्या के राम मंदिर में बिराजेंगे भगवान श्रीगणेश

गणेश मण्डली की ओर से सिटी सेन्टर सेक्टर 4 में बाहुबली के रूप में भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा की स्थापना की जाएगी। इस बार बोकारो के भक्त श्रद्धालु बाहुबली के रूप में भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा का दर्शन...

अयोध्या के राम मंदिर में बिराजेंगे भगवान श्रीगणेश
हिन्दुस्तान टीम,बोकारोTue, 22 Aug 2017 01:59 AM
ऐप पर पढ़ें

गणेश मण्डली की ओर से सिटी सेन्टर सेक्टर 4 में बाहुबली के रूप में भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा की स्थापना की जाएगी। इस बार बोकारो के भक्त श्रद्धालु बाहुबली के रूप में भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा का दर्शन करेंगे। इसके भव्य आयोजन को लेकर गणेश मण्डली की ओर से विशेष तैयारी जोर शोर से की जा रही है। भगवान श्री गणेश की प्रतिमा को बनाने के लिए कारिगरों की टीम महाराष्ट्र से आयी है। गणेश पूजन समारोह का आयोजन 25 अगस्त से शुरू किया जाएगा। जबकि मंुबइ से आए कारिगरों की ओर से भगवान श्रीगणेश प्रतिमा को बनाने का काम अंतिम चरण में है।20 फीट उंची प्रतिमा होगा आकर्षण का केन्द्रगणेश मण्डली की ओर से गणेश पूजा समारोह की भव्यता को बनाने के लिए 20 फीट उंची बाहुबली के प्रारूप में भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा का निर्माण किया जा रहा है जो बोकारोवासियों के लिए विशेष आकर्षण का केन्द्र होगा। मूर्तिकार प्रतिमा का निर्माण प्लास्टर ऑफ पेरिस की ओर से किया जा रहा है। मूर्ति का अलग अलग हिस्सा महाराष्ट्र से मंगाया गया है। सभी प्रतिमा को जोड़ने का काम के लिए महाराष्ट्र से कारिगरों की टीम आयी है। अयोध्या के राम मंदिर में बिराजेंगे भगवान श्रीगणेशगणेश मण्डली सेक्टर 4 बोकारो की ओर से इस बार अयोध्या के नए राम मंदिर का प्रारूप लिए बनाए जा रहे भव्य पूजा पंडाल में भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा की स्थापना की जा रही है। 60 फीट उंचा व 80 फीट चौड़ा भव्य पूजा पंडाल लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र रहेगा। 5 लाख की लागत से बनाए जा रहे भव्य पूजा पंडाल में आकर्षक लाइट सज्जा कर उसे और खुबसूरत बनाया जा रहा है। इस भव्य पूजा पंडाल में साढे़ 3 लाख की लागत से बनाया जा रही भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा की खुबसूरती देखते बनेगी। बाल गणेश रहेगा विशेष आकर्षण का केन्द्रसिटी सेन्टर स्थित पूजा पंडाल में स्थापित किए जा रहे भगवान रीगणेश की प्रतिमा के अलावे उसके नीचे बाल गणेश की प्रतिमा भी लोगों के लिए विशेष आकर्षण का केन्द्र होगा। यह बाल गणेश की प्रतिमा बाहुबली के रूप में बोकारोवासियों को देखने को मिलेगा। जिसमें बाहुबली गणेश शिवलिंग को उठाते हुए दिखाए देगा। जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें