ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड बोकारोजीजीपीएस बोकारो में स्वच्छ झारखंड एक कदम स्वच्छता की ओर पर कार्यक्रम

जीजीपीएस बोकारो में स्वच्छ झारखंड एक कदम स्वच्छता की ओर पर कार्यक्रम

गुरू गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल बोकारो में स्वच्छ झारखंड एक कदम स्वच्छता की ओर विषय पर शपथ सह नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन स्वच्छ अभियान झारखंड प्रदेश के संयोजक...

जीजीपीएस बोकारो में स्वच्छ झारखंड एक कदम स्वच्छता की ओर पर कार्यक्रम
हिन्दुस्तान टीम,बोकारोTue, 22 Aug 2017 02:04 AM
ऐप पर पढ़ें

गुरू गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल बोकारो में स्वच्छ झारखंड एक कदम स्वच्छता की ओर विषय पर शपथ सह नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन स्वच्छ अभियान झारखंड प्रदेश के संयोजक बिन्दुभूषण दूबे, जीजीइएस सोसाइटी के सदस्य गुरदीप सिंह, प्राचार्य शुभोदीप डे, उप प्राचार्या सहित अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। प्राथमिक वर्ग के बच्चों ने स्वच्छता पर आधारित नाटक प्रस्तुत कर सबको इसके प्रति जागरूक करने का प्रयास किया। मौके पर मुख्य अतिथि श्री दूबे ने कहा कि स्वच्छता एक संकल्प है जिसका पालन अंतरआत्मा से दृढ़ता पूर्वक करना है और दूसरों को स्वच्छता के संकल्प का पालन करने हेतु प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता एक संस्कार है जिसे आने वाली पीढ़ी को संस्कारित करना है और जीवन को निरोग एवं प्रसन्न बनाने के लिए सर्वाधिक प्रमुखता के साथ अपने जीवन में उतारना है। स्वच्छता को एक चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए इसे जन आंदोलन का रूप देने की आवश्यकता है। यही एकमात्र रास्ता है, जब मानव जीवन का शरीर निरोग एवं प्रसन्न हो सकता है। प्राचार्य शुभोदीप डे ने बच्चों को स्वच्छता के इस संकल्प को दैनिक दिनचर्या में शामिल करने की बात कही। साथ ही कहा कि इसके प्रति हमें जागरूक होने की जरूरत है। खुद स्वच्छ रहे एवं अन्य को भी इसके लिए प्रेरित करने का काम हमें करना होगा। उन्होंने कहा कि आंतरिक जीवन में स्वच्छता लाना ही श्रेष्ठ आध्यात्मिक एवं अनुशासित जीवन का मूल आधार होता है। इसलिए अंतरिक जीवन हमेशा स्वच्छ एवं निर्मल होना चाहिए। कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्य, उप प्राचार्य ने स्वच्छता अभियान झारखंड प्रदेश के संयोजक एवं उनके पूरे टीम के कायार्े की सराहना करते हुए उन्हें विद्यालय का प्रतीक चिन्ह देते हुए सम्मानित किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें