ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड बोकारोबाल अपराधी गिरोह के आतंक पर हरला पुलिस ने कसा लगाम

बाल अपराधी गिरोह के आतंक पर हरला पुलिस ने कसा लगाम

नगर क्षेत्र में लगातार वाहन चोरी और गृहभेदन की बारदात से परेशान पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। हरला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए दो अलग-अलग ठिकानों से बाल अपराधी गिरोह के 6 सदस्यों...

बाल अपराधी गिरोह के आतंक पर हरला पुलिस ने कसा लगाम
हिन्दुस्तान टीम,बोकारोSun, 23 Jul 2017 02:14 AM
ऐप पर पढ़ें

नगर क्षेत्र में लगातार वाहन चोरी और गृहभेदन की बारदात से परेशान पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। हरला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए दो अलग-अलग ठिकानों से बाल अपराधी गिरोह के 6 सदस्यों को चोरी के बाईक व मोवाईल के साथ दबोचा है। हरला इंस्पेक्टर प्रमोद पांडे ने जमादार टीसी पासवान के साथ सशस्त्र बल के साथ छापेमारी करते हुए यह सफलता हांसिल किया है। सेक्टर 8 से चोरी गई मोटरसाइकिल संख्या जेएच09डी-2720 और बसंती मोड़ मोवाईल हट नामक दुकान से चोरी के मोवाईल बरामद किए गए हैं। स्लम एरिया के बालकहरला इंस्पेक्टर प्रमोद पांडे ने बताया कि शुरुआती जांच में यह तथ्य सामने आए हैं कि चोरी के मामलों में सक्रिय आपराधिक गिरोह ने बाल गिरोह का गठन किया है। जिनके माध्यम से शहरी इलाकों की रेकी कराने के बाद उन्ह७ीं के जरीये बारदात को अंजाम दिलवाया जा रहा है। बाल गिरोह के तमाम सदस्य स्लम एरिया के रहने वाले हैं। जिन्हें थोड़े से रुपयों के लालच में अपराधीक गिरोह अपना शिकार बनाकर पेशेवर अपराधी बनाने की दिशा में सक्रियता से काम कर रहे हैं। भेजा गया सुधारगृहदबोचे गए सभी बालकों को बाल सुधारगृह भेजा गया है। ताकी वहां उनके मन के अपराध बोध को मिटा कर उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनाया जा सके। बाल सुधारगृह से निकलने के बाद वे समाज की मुख्यधारा में शामिल होकर देश का नाम रौशन कर सकें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें