ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड बोकारोबोकारो: प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी, दो की तबीयत बिगड़ी

बोकारो: प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी, दो की तबीयत बिगड़ी

बोकारो स्टील प्लांट में नियोजन की मांग को लेकर अर्धनग्न प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी है। दो की स्थिति बिगड़ गई है। धनी लाल मांझी की बोकारो जेनरल अस्पताल में कराया गया भर्ती। एक को परिजन घर ले कर गए।...

बोकारो:  प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी, दो की तबीयत बिगड़ी
हिन्दुस्तान टीम,बोकारोSat, 22 Jul 2017 12:38 PM
ऐप पर पढ़ें

बोकारो स्टील प्लांट में नियोजन की मांग को लेकर अर्धनग्न प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी है। दो की स्थिति बिगड़ गई है। धनी लाल मांझी की बोकारो जेनरल अस्पताल में कराया गया भर्ती। एक को परिजन घर ले कर गए। मामले को लेकर अभी तक बोकारो स्टील प्रबंधन और जिला प्रसाशन ने वर्ता की पहल नहीं की है। इस अवसर पर मृत कर्मचारी आश्रित संघ के अध्यक्ष मंटु महतो ने कहा कि सभी बोकारो स्टील प्लांट में काम करने वाले पूर्व कर्मचारियों के आश्रित हैं। इस पर जिला प्रशासन की ओर से विजय बारला ने कहा कि बीएसएल प्रबंधन आश्रितों को नियोजन नहीं देने का निर्णय लिया है। इस कारण आश्रित अपना अर्द्धनग्न प्रदर्शन करना बंद करें। उन्होंने कहा कि बीएसएल प्रबंधन की ओर से कोई सकारात्मक पहल नहीं हुयी है। जिसके कारण आश्रितों में लगातार आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इस बारिश में भी आश्रित बीएसएल में नियोजन की मांग को लेकर इस्पात भवन के मुख्य द्वार के समक्ष डटे हुए हैं। जबकि सभी आश्रितों की एक ही मांग है कि जल्द से जल्द आश्रितों का नियोजन प्रक्रिया का सकारात्मक पहल हो। फिर भी प्रबंधन टालमटोल की नीति अपना रही है। इस बारिश में आश्रितों के डटे रहने के कारण कई आश्रितों का स्वास्थ्य भी बिगड़ता जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें