ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड आदित्यपुरपटमदा में आजसू की बैठक में बना सामाजिक संगठन

पटमदा में आजसू की बैठक में बना सामाजिक संगठन

आजसू पार्टी के बोड़ाम-पटमदा प्रखंड कमेटी की बैठक गुरुवार को बोड़ाम हाईस्कूल परिसर में निर्मल सिंह सरदार की अध्यक्षता में हुई। बतौर मुख्य अतिथि जुगसलाई विधायक रामचंद्र सहिस ने कहा कि कार्यकर्ता...

पटमदा में आजसू की बैठक में बना सामाजिक संगठन
हिन्दुस्तान टीम,आदित्यपुरFri, 22 Sep 2017 05:57 PM
ऐप पर पढ़ें

आजसू पार्टी के बोड़ाम-पटमदा प्रखंड कमेटी की बैठक गुरुवार को बोड़ाम हाईस्कूल परिसर में निर्मल सिंह सरदार की अध्यक्षता में हुई। बतौर मुख्य अतिथि जुगसलाई विधायक रामचंद्र सहिस ने कहा कि कार्यकर्ता क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं की सूची तैयार करें, जिसके समाधान के लिए 25 सितम्बर को दोनों प्रखंड मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि ग्रामीणों के साथ बेहतर संबंध बनाते हुए उनकी छोटी समस्याओं का समाधान का प्रयास करें। इस दौरान चार सामाजिक संगठनों का गठन किया गया। निर्मल महतो विचार मंच में मुख्य संयोजक श्यामकृष्ण महतो, संयोजक मनोहर महतो। सिदु-कान्हू विचार मंच में मुख्य संयोजक सनत बेसरा, संयोजक ज्योतिन्द्र नाथ मार्डी। वीर बिरसा विचार मंच में मुख्य संयोजक निर्मल सिंह, संयोजक अमर सिंह सरदार। अम्बेदकर विचार मंच में मुख्य संयोजक छुटुलाल सहिस व संयोजक लक्ष्मण रूहिदास बनाये गये। इसके अलावे चारों मंच के लिए 2-2 सदस्यों का भी चयन कर लिया गया। विधायक ने सभी पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया। बैठक में श्रीमंत मिश्र, श्यामकृष्ण महतो, अनाथ बंधु कुंभकार, निर्मल कुमार महतो एवं दीपंकर महतो ने भी विचार व्यक्त किये।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें