ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड आदित्यपुरगैर लाइसेंसी बीज दुकानें होगी सील, मालिक पर कार्रवाई

गैर लाइसेंसी बीज दुकानें होगी सील, मालिक पर कार्रवाई

सरायकेला-खरसावां के चौका के किसान बीज भंडार एवं चांडिल स्थित किसान बीज स्टोर का लाइसेंस नहीं रहने पर दुकान सील करने के मामले की जांच करने जिला कृषि पदाधिकारी रामचंद्र चौका एवं चांडिल पहुंचे। जिला...

गैर लाइसेंसी बीज दुकानें होगी सील, मालिक पर कार्रवाई
हिन्दुस्तान टीम,आदित्यपुरTue, 11 Jul 2017 05:32 PM
ऐप पर पढ़ें

सरायकेला-खरसावां के चौका के किसान बीज भंडार एवं चांडिल स्थित किसान बीज स्टोर का लाइसेंस नहीं रहने पर दुकान सील करने के मामले की जांच करने जिला कृषि पदाधिकारी रामचंद्र चौका एवं चांडिल पहुंचे। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि दोनों दुकानों का लाइसेंस नवीकरण होने के बावजूद जिला कृषि कार्यालय में पड़ा था। लाइसेंस नहीं रखने पर जिला कृषि पदाधिकारी ने दुकानदारों को फटकार लगाई। उन्होंने बताया कि लाइसेंस नहीं रखने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की जायेगी। इसके लेकर वे जेल भी जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि वे मामले की छानबीन कर रहे हैं। दुकान की स्टॉक पंजी एवं मूल्य तालिका का नहीं होना घोर लापरवाही है। मामले की जांच जारी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें