ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड आदित्यपुरविभाग को पता नहीं पर,गाड़ी गई 18 बोरिंग

विभाग को पता नहीं पर,गाड़ी गई 18 बोरिंग

गर्मी में लोगों को पानी का किल्लत नहीं हो इसके लिए लाखों रुपये खर्च करके कुकडू प्रखंड में पिछले अप्रैल माह में 18 बोरिंग गाड़ी गई थी। लेकिन बोरिंग के करीब पांच माह बीतने के बाद भी अभी तक इसमें...

विभाग को पता नहीं पर,गाड़ी गई 18 बोरिंग
हिन्दुस्तान टीम,आदित्यपुरFri, 18 Aug 2017 06:06 PM
ऐप पर पढ़ें

गर्मी में लोगों को पानी का किल्लत नहीं हो इसके लिए लाखों रुपये खर्च करके कुकडू प्रखंड में पिछले अप्रैल माह में 18 बोरिंग गाड़ी गई थी। लेकिन बोरिंग के करीब पांच माह बीतने के बाद भी अभी तक इसमें हैंडपंप नहीं लगा जा सका है। विभाग की लापरवाही के कारण जहां आम लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है, वहीं सरकारी राशि का भी दुरुपयोग हुआ है। पीएचईडी विभाग मौन है। पीएचईडी विभाग के कनीय अभियंता जय प्रकाश बड़ाईक ने बताया कि उन्हें नहीं पता की किसने बोरिंग की है। इस बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है। इस सबंध में एसडीओ भगीरथ प्रसाद ने बताया कि इसकी वे जांच करेंगे। जांच में दोषी पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें