ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड आदित्यपुरडैम के 6 फाटक खोले, डायवर्सन डूबा

डैम के 6 फाटक खोले, डायवर्सन डूबा

रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण चांडिल डैम का जलस्तर 180.70 मीटर पर पहुंच गया। इसके बाद डैम के 6 फाटकों को 2-2 मीटर तक खोल दिया गया। इससे स्वर्णरेखा नदी में पानी बढ़ गया। देर शाम तक डैम से करीब 9...

डैम के 6 फाटक खोले, डायवर्सन डूबा
हिन्दुस्तान टीम,आदित्यपुरThu, 17 Aug 2017 05:25 PM
ऐप पर पढ़ें

रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण चांडिल डैम का जलस्तर 180.70 मीटर पर पहुंच गया। इसके बाद डैम के 6 फाटकों को 2-2 मीटर तक खोल दिया गया। इससे स्वर्णरेखा नदी में पानी बढ़ गया। देर शाम तक डैम से करीब 9 सौ क्यूमेक पानी स्वर्णरेखा नदी में छोड़ा गया। इधर, बारिश के कारण चौका-कांड्रा सड़क मार्ग के पालगम स्थित डायवर्सन डूब गया। डायवर्सन के करीब दो मीटर ऊपर से पानी पार कर रहा था। अपराह्न 4 बजे से लेकर एक घंटे तक डायवर्सन से वाहनों का आवागमन बाधित था। डायवर्सन के डूबने से विधायक साधुचरण महतो एवं पूर्व विधायक अरविन्द कुमार सिंह फंसे रहे। इधर, पुलिस प्रशासन के दवारा डायवर्सन के किनारे पर कटाव करने के बाद डायवर्सन से पानी का बहाव कम हुआ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें