ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशमोदी-ट्रंप मीटः इस्लामिक आतंकवाद से मिलकर लड़ेंगे भारत और अमेरिका

मोदी-ट्रंप मीटः इस्लामिक आतंकवाद से मिलकर लड़ेंगे भारत और अमेरिका

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने आतंकवाद को प्रश्रय देने वालों के लिए सख्त संकेत देते हुए कट्टर इस्लामी आतंकवाद को समूल नष्ट करने का आज संकल्प लिया। भारत और अमेरिका के प्रतिनिधिमंडल स्तर की...

मोदी-ट्रंप मीटः इस्लामिक आतंकवाद से मिलकर लड़ेंगे भारत और अमेरिका
वाशिंगटन, एजेंसी।Tue, 27 Jun 2017 08:53 AM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने आतंकवाद को प्रश्रय देने वालों के लिए सख्त संकेत देते हुए कट्टर इस्लामी आतंकवाद को समूल नष्ट करने का आज संकल्प लिया। भारत और अमेरिका के प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत के बाद एक संयुक्त बयान में ट्रम्प ने कहा, 'भारत और अमेरिका दोनों आतंकवाद से बुरी तरह प्रभावित हैं और हम कट्टर इस्लामिक आतंकवाद को जड़ से मिटाने का संकल्प लेते हैं।'

ह्वाइट हाउस के रोज गार्डन में संयुक्त बयान के लिए तैयार मंच से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई भारत और अमेरिका दोनों की ही सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा, 'हमने आतंकवाद, अतिवाद और कट्टरवाद के मुद्दे पर भी बातचीत की तथा हमारे बीच इन क्षेत्रों में सहयोग पर भी सहमति बनी।'

मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका विकास के मामले में वैश्विक इंजन हैं। आतंकवाद को समाप्त करना दोनों देशों की सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री ने कहा, 'मेरी अमेरिका यात्रा और यहां हुई बातचीत दोनों देशों के संबंधों के इतिहास में महत्वपूर्ण अध्याय साबित होगी।'  
        
उन्होंने कहा कि भारत-प्रशांत क्षेत्र में शांति, स्थायित्व और सुरक्षा उनकी सरकार की प्राथमिकता है और सुरक्षा चुनौतियों के मद्देनजर सुरक्षा एवं रक्षा के क्षेत्र में अमेरिकी सहयोग महत्वपूर्ण है। उन्होंने अफगानिस्तान में अस्थायित्व फैलाने के लिए पाकिस्तान का नाम लिये बिना कहा कि पड़ोसी देश अफगानिस्तान में अस्थायित्व भारत के लिए चिंता का विषय है। 
         
ट्रंप की फैमिली को भारत आने का न्योता
प्रधानमंत्री ने ट्रम्प को सपरिवार भारत आने का न्योता दिया। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति की बेटी इवानका को भी व्यावसायिक प्रतिनिधिमंडल लेकन भारत आने का न्योता दिया।  ट्रम्प ने खुद इस न्योते के बारे में मीडियाकर्मियों को बताया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी ने मेरी बेटी इवानका को भारत में व्यावसायिक प्रतिनिधिमंडल लेकर आने का न्योता दिया है और मुझे लगता है कि उसने (इवांका ने) इसे मंजूर कर लिया है।'

ट्रम्प ने कहा कि भारत और अमेरिका के संबंध कभी बेहतर और मजबूत नहीं रहे, लेकिन उन्होंने राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनावों के वक्त कहा था कि ह्वाइट हाउस में भारत का एक मित्र होगा और आज वास्तव में भारत के पास यहां एक मित्र मौजूद है। उनका इशारा खुद अपनी ही ओर था। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि भारत की तुलना कोई नहीं कर सकता। दोनों देशों के संविधान की शुरुआत भी तीन शब्दों से होती है-'वी द पीपुल।'उन्होंने कहा कि मोदी एवं वह खुद सोशल मीडिया के वैश्विक नेता हैं और दोनों जनता को पयार्प्त अधिकार दिये जाने में विश्वास रखते हैं।

अब पाकिस्तान पर कसेगा शिकंजा, सैय्यद सलाउद्दीन ग्लोबल टेररिस्ट करार

ट्रम्प ने प्रधानमंत्री एवं भारत की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि वह और मोदी नौकरियां सृजित करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा, 'मोदी और मैं दोनों देशों की सहयोग जरूरतों को समझते हैं।' अमेरिकी राष्ट्रपति ने मोदी के नेतृत्व में भारत में हो रहे कर सुधारों की सराहना करते हुए कहा कि अगले कुछ दिनों में भारत महत्वपूर्ण कर सुधारों की दिशा में कदम बढ़ाते हुए वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू करेगा। उन्होंने कहा कि अमेरिका भी जल्द ही इस दिशा में कदम बढ़ायेगा।

इससे पहले मोदी ने आज ह्वाइट हाउस में  ट्रम्प से मुलाकात की। इस अवसर पर अमेरिकी राष्ट्रपति की पत्नी भी मौजूद थीं। ट्रम्प दम्पती ने ह्वाइट हाउस की साउथ पोर्टिको में आकर खुद श्री मोदी की अगवानी की। 

मोदी-ट्रंप मुलाकात: दोनों की 10 बड़ी बातें जो हर भारतीय को जानना जरूरी

 


 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें