ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशकॉफी का यह कप है बहुत खास, जानिए कैसे

कॉफी का यह कप है बहुत खास, जानिए कैसे

कॉफी कप अगर खूबसूरत हो, तो कॉफी का जायका खुद-ब-खुद बढ़ जाता है। इसलिए, कॉफी के शौकीनों

Jyotiलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीFri, 13 Oct 2017 07:53 PM

कई खूबियों वाला है यह कप

कई खूबियों वाला है यह कप2 / 3

इस कप की एक खासियत यह है कि यह रिसाइकेबल और रि-यूजेबल है। साथ ही इसे धोना भी काफी आसान है। कॉफी चेरी फ्रूट की हस्क यानी छिलके की भूसी से इसे तैयार किया जाता है। कप का बाहरी खोल कॉफी की गर्माहट को बाहर निकलने से रोकता है और कॉफी के अंदर भरी कॉफी को देर तक गर्म रखता है। अंदर गर्मागर्म कॉफी होने के बाद भी यह कप बाहर से गर्म नहीं होता, इसलिए इसे हाथों में पकड़ना भी काफी आसान है।

पर्यावरण की सुरक्षा में मददगार

पर्यावरण की सुरक्षा में मददगार3 / 3

रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकन सालाना तकरीबन 100 मिलियन टन पेपर और प्लास्टिक प्रोड्यूस करते हैं। ऐसे में कॉफी कप के उत्पादन का यह तरीका प्लास्टिक एवं पेपर की बर्बादी में तो मदद करेगा ही साथ ही पर्यावरण की भी रक्षा होगी।