ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशOMG ! एक शहर ऐसा जो समुद्र में तैरता रहेगा

OMG ! एक शहर ऐसा जो समुद्र में तैरता रहेगा

फ्रांस की सरकार दक्षिण प्रशांत सागर में एक-दो घर नहीं बल्की एक पूरा शहर बसाने की तैयारी कर रहा

Shikharएजेंसी,फ्रांसTue, 14 Nov 2017 05:59 PM

तैरने वाले शहर का सपना

तैरने वाले शहर का सपना3 / 4

सेस्टेडिंग इंस्टीट्यूट के संस्थापन पेटर थेल ने समुद्र में एक शहर बसाने का सपना देखा था। फ्रांस की पॉलीनेशिया सरकार के मुताबिक दक्षिण प्रशांत महासागर में 118 द्वीपों का एक समूह है। जलस्तर बढ़ने के कारण इन द्वीपों के डूबने का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। यही कारण है कि इन द्वीपों के आसपास ऐसे शहर को बनाने की तैयारी की जा रही है जो समुद्र में तैरता रहेगा।

क्या होगा शहर में खास

क्या होगा शहर में खास4 / 4

समुद्र में तैरने वाला यह शहर भले ही दुनिया से अलग होगा लेकिन इसके अंदर वो सारी सुविधाएं होंगी जो आम शहरों में होती हैं। खबरों की मानें तो इस शहर में खेती, एक्वाकल्चर खेती, हेल्थ केयर, मेडिकल रिसर्च सेंटर, टिकाऊ ऊर्जा देने वाले पावर हाउस भी मौजूद होंगे। इस शहर को कुछ इस तरह से डिजाइन किया जा रहा है, जिससे 100 साल तक इस शहर में किसी भी तरह का निर्माण किया जा सके।