ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेश पूर्ण सूर्यग्रहण का पहली बार लाइव प्रसारण करेगा नासा

पूर्ण सूर्यग्रहण का पहली बार लाइव प्रसारण करेगा नासा

21 अगस्त सोमवार को पूर्ण सूर्य ग्रहण है। सोमवार को साल का सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण पड़ने जा रहा है। यह सूर्य ग्रहण अमेरिका, पश्चिमी यूरोप, उत्तर पूर्वी एशिया और अफ्रीका में दिखाई देगा। माना जा रहा है कि...

 पूर्ण सूर्यग्रहण का पहली बार लाइव प्रसारण करेगा नासा
लाइव हिन्दुस्तान टीम ,नई दिल्ली Sat, 19 Aug 2017 10:13 PM
ऐप पर पढ़ें

21 अगस्त सोमवार को पूर्ण सूर्य ग्रहण है। सोमवार को साल का सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण पड़ने जा रहा है। यह सूर्य ग्रहण अमेरिका, पश्चिमी यूरोप, उत्तर पूर्वी एशिया और अफ्रीका में दिखाई देगा। माना जा रहा है कि इस ग्रहण के दौरान रात की तरह ही अंधेरा छा जाएगा। इससे पहले अमेरिका में 1918 में ऐसा सूर्य ग्रहण देखा गया था।

सर्यग्रहण को देखते हुए नासा ने इस घटना को पूरी दुनिया में लाइव प्रसारण करने का फैसला किया है। इससे पहले इतने बड़े पैमाने पर कवर नहीं किया गया था। नासा ग्रहण के पहले और ग्रहण के दौरान सभी तस्वीरें एवं वीडियो का लाइव प्रसारण करेगा। नासा ने करीब 10 से ज्यादा स्पेसक्राप्ट, 3 एयरक्राफ्ट और 50 से ज्यादा एयर बैलून लगाकर इस खगोलीय घटना को कवर करेगा। 

पूर्ण सूर्य ग्रहण का कुल अवधि 3 घंटे और 13 मिनट तक रहेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें