ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशकालाधन: भारतीयों का स्विस बैंकों में जमा धन हुआ आधा, पाक का अब भी दोगुना

कालाधन: भारतीयों का स्विस बैंकों में जमा धन हुआ आधा, पाक का अब भी दोगुना

केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार की सख्ती का असर काले धन पर पड़ा है। स्विस बैंक में जमा भारतीयों का धन घटकर आधा रह गया है। वहीं पाकिस्तान का स्विस बैंक में जमा काला धन भारत के मुकाबले दोगुना है। यह डेटा...

कालाधन: भारतीयों का स्विस बैंकों में जमा धन हुआ आधा, पाक का अब भी दोगुना
नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 29 Jun 2017 08:59 PM
ऐप पर पढ़ें

केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार की सख्ती का असर काले धन पर पड़ा है। स्विस बैंक में जमा भारतीयों का धन घटकर आधा रह गया है। वहीं पाकिस्तान का स्विस बैंक में जमा काला धन भारत के मुकाबले दोगुना है। यह डेटा गुरुवार को स्विटजरलैंड के सेंट्रल बैंक ने जारी किया है।

इस डेटा के मुताबिक, भारत का स्विस बैंकों में सीधे तौर पर जमा धन घटकर 66.5 करोड़ स्विस फ्रैंक रह गया है। अमानती तौर पर रखे गये फंड 1.1 करोड़ स्विस फ्रैंक पर स्थिर।

स्विटजरलैंज के सेंट्रल बैंक के डेटा के मुताबिक, भारतीयों का स्विस बैंकों में धन करीब आधा होकर 67.6 करोड़ स्विस फ्रैंक यानि 4,500 करोड़ रुपये रह गया है। 

स्विस बैंकों का कुल विदेशी ग्राहकों का धन मामूली रूप से बढ़कर 1480 अरब डालर रहा है। पाकिस्तान से जमा कोष घटकर 1.4 अरब स्विस फ्रैंक या 9,500 करोड़ रुपये है।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें