ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशUN में पाक का पर्दाफाशः भारत ने शहीद अफसर की फोटो दिखा पाकिस्तान को दिखाया आईना

UN में पाक का पर्दाफाशः भारत ने शहीद अफसर की फोटो दिखा पाकिस्तान को दिखाया आईना

संयुक्त राष्ट्र में भारत ने एक बार फिर से पाकिस्तान के झूठ को बेनकाब किया है। भारत पर ‘आतंक के जनक’ होने का आरोप लगाने वाले पाकिस्तान को युवा राजनयिक पॉलोमी त्रिपाठी ने करारा जवाब दिया।...

UN में पाक का पर्दाफाशः भारत ने शहीद अफसर की फोटो दिखा पाकिस्तान को दिखाया आईना
संयुक्त राष्ट्र। एजेंसियां Tue, 26 Sep 2017 09:01 AM
ऐप पर पढ़ें

संयुक्त राष्ट्र में भारत ने एक बार फिर से पाकिस्तान के झूठ को बेनकाब किया है। भारत पर ‘आतंक के जनक’ होने का आरोप लगाने वाले पाकिस्तान को युवा राजनयिक पॉलोमी त्रिपाठी ने करारा जवाब दिया। साथ ही संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि मलीहा लोधी द्वारा झूठी तस्वीर दिखाने की पोल भी खोली। 

पॉलोमी त्रिपाठी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में ‘राइट टू रिप्लाई’ के तहत कहा, ‘मैं इस मंच का ध्यान उस बयान पर दिलाना चाहती हूं जिसे संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि ने शनिवार को दिया था। उन्होंने अपने बयान में एक बार फिर सभी का ध्यान भटकाने की कोशिश की जबकि वैश्विक आतंकवाद में पाकिस्तान की भूमिका किसी से छिपी नहीं है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘उन्होंने ऐसा करने के लिए एक घायल लड़की की तस्वीर का इस्तेमाल किया। यह तस्वीर फलस्तीन की एक लड़की राबिया अबजुमा की है। यह तस्वीर 22 जुलाई, 2014 को अमेरिकी फोटोग्राफर हीदी लिवाइन द्वारा खींची गई थी। इस तस्वीर न्यूयॉर्क टाइम्स ने 24 मार्च, 2015 को प्रकाशित भी किया था।’ भारतीय राजनयिक ने पाक की स्थायी प्रतिनिधि पर फर्जी तस्वीर के माध्यम से संयुक्त राष्ट्र को गुमराह करने का भी आरोप लगाया। साथ ही कहा कि पाकिस्तान भारत के बारे में झूठ फैलाने की कोशिश कर रहा है। 

UNGA में बेनकाब हुआ PAK का झूठ, राजदूत ने फर्जी फोटो दिखा भारत पर लगाए थे आरोप

कैप्टन उमर फैयाज की तस्वीर दिखाई : 
पॉलोमी त्रिपाठी ने संयुक्त राष्ट्र के मंच पर कैप्टन उमर फैयाज की तस्वीर दिखाकर पाकिस्तान की बर्बरता को दुनिया के सामने रखा। उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान के आतंकवाद से उभरी दर्दभरी तस्वीर हम आपको दिखाना चाहते हैं। यह लेफ्टिनेंट उमर फैयाज की वास्तविक तस्वीर है। वह जम्मू-कश्मीर के एक युवा अधिकारी थे। एक शादी से उनका अपहरण कर लिया गया। पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने उन्हें बुरी तरह से यातनाएं दी और 27 मई को बड़ी बेरहमी से मार दिया गया।’ उन्होंने कहा, ‘यह एक वास्तविक तस्वीर है, जो बर्बर सच्चाई को पेश करती है। पाक की ओर से हो रही घुसपैठ की वजह से भारत के लोगों खासतौर से जम्मू-कश्मीर के नागरिकों को हर रोज संघर्ष करना पड़ रहा है। यह एक सच्चाई है, जिसे पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि को देखना चाहिए। पाकिस्तान का असली चेहरा किसी से छिपा नहीं है।’ 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें