ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशबढ़ेगी IAF ताकत:भारत को बॉम्बर ड्रोन देने पर विचार कर रहा है अमेरिका

बढ़ेगी IAF ताकत:भारत को बॉम्बर ड्रोन देने पर विचार कर रहा है अमेरिका

ट्रंप प्रशासन भारतीय वायुसेना के लिए सशस्त्र ड्रोन देने के भारत के आग्रह पर विचार कर रहा है। अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण के अभियान के तहत सशस्त्र ड्रोन...

बढ़ेगी IAF ताकत:भारत को बॉम्बर ड्रोन देने पर विचार कर रहा है अमेरिका
एजेंसी,वाशिंगटन Sun, 22 Oct 2017 11:58 PM
ऐप पर पढ़ें

ट्रंप प्रशासन भारतीय वायुसेना के लिए सशस्त्र ड्रोन देने के भारत के आग्रह पर विचार कर रहा है। अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण के अभियान के तहत सशस्त्र ड्रोन खरीदने के भारत के लंबित अनुरोध के बारे में पूछे जाने पर प्रशासन के अधिकारी ने सकारात्मक जवाब दिया। अधिकारी ने नाम सार्वजनिक ना करने की शर्त पर बताया, 'हम ना केवल फ़ॉरन मिलिटरी सेल्स की दिशा में हैं, बल्कि रक्षा सहयोग में अपने रिश्ते को मजबूत कर रहे हैं।'

भारतीय वायुसेना का मानना है कि सशस्त्र ड्रोन से उसकी रक्षा क्षमताओं में इजाफा होगा। इस साल के शुरू में भारतीय वायुसेना ने अमेरिका की सरकार से जनरल एटमिक्स प्रीडेटर सी एवेंगर विमान के लिए अनुरोध किया था। ऐसा समझा जाता है कि भारतीय वायुसेना को 80 से 100 यूनिट्स की जरूरत है। इस कारण यह 8 अरब डॉलर का सौदा हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की 26 जून को वाइट हाउस में हुई बैठक के बाद ट्रंप प्रशासन इस संबंध में विचार कर रहा है।

गौरतलब है कि भारत काफी समय से इस्त्राइल से ड्रोन खरीद रहा है। वह खुद भी ड्रोन बनाने की क्षमता विकसित कर रहा है, लेकिन उसके पास सस्त्र ड्रोन नहीं हैं। अमेरिका अल कायदा और तालिबान के खिलाफ इन्हीं का इस्तेमाल करता है। अधिकारी ने कहा, 'अमेरिकी और भारतीय नेवी सालों से हिंद महासागर, लाल सागर और फारस की खाड़ी में नौवहन की स्वतंत्रता के लिए और समुद्री लुटेरों के खिलाफ सालों से सहयोग कर रही हैं। मैं मानता हूं कि पारस्परिक रिश्तों से हम जिस तरह हम विश्वास पैदा कर रहे हैं, रक्षा सहयोग में वृद्धि ही होनी है।'
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें