ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेश35 साल तक एक ही तरह की फोटो खिंचाते रहे 5 दोस्‍त

35 साल तक एक ही तरह की फोटो खिंचाते रहे 5 दोस्‍त

अमेरिका में रहने वाले पांच दोस्‍त जॉन वार्डला, मार्क रेमर, डेलास बर्नी, जॉन मोलोनी और जॉन डिक्‍सन संता बारबरा हाई स्‍कूल के छात्र थे।

Meenakshi.naiduलाइव हिन्दुस्तान ,नई दिल्लीThu, 29 Jun 2017 12:36 PM

35 साल तक एक ही तरह की फोटो खिंचाते रहे 5 दोस्‍त

35 साल तक एक ही तरह की फोटो खिंचाते रहे 5 दोस्‍त1 / 3


अमेरिका में रहने वाले पांच दोस्‍त जॉन वार्डला, मार्क रेमर, डेलास बर्नी, जॉन मोलोनी और जॉन डिक्‍सन संता बारबरा हाई स्‍कूल के छात्र थे। एक दिन ये कैलिफोर्निया-ओरेजन सीमा के नजदीक कोपको झील में घूमने गए और एक बेंच में पांचों ने फोटों खिंचवाई। उस वक्‍त उनकी उम्र 19 साल के आसपास थी।

35 साल तक एक ही तरह की फोटो खिंचाते रहे 5 दोस्‍त

35 साल तक एक ही तरह की फोटो खिंचाते रहे 5 दोस्‍त2 / 3

पांचों ने 35 साल पहले 1982 में एक यह फोटो खिंचाई थी। इसके ठीक पांच साल बाद 1987 में इन्होंने फिर से उसी क्रम और चेहरे के हावभाव के साथ फोटो खिंचाई। इसके बाद इन्होंने ठान लिया कि हर पांच साल में पांचों को इसी जगह आना होगा। सभी दोस्‍त राजी हो गए। इसके बाद हर पांच साल में वह यहां आते रहे और उसी पोज में फोटो खिंचाई। 

35 साल तक एक ही तरह की फोटो खिंचाते रहे 5 दोस्‍त

 35 साल तक एक ही तरह की फोटो खिंचाते रहे 5 दोस्‍त3 / 3

हाल ही में 2017 में उनकी लेटेस्‍ट फोटो आई है। जिसमें पांचों उसी तरह बैठे हैं। ये पांचों दोस्‍त 55 साल के हो गए हैं और सभी अब बूढ़े लगने लगे है।