ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशविस्फोटः अफगानिस्तान के हेलमंड में आत्मघाती हमला, 13 की मौत 18 घायल

विस्फोटः अफगानिस्तान के हेलमंड में आत्मघाती हमला, 13 की मौत 18 घायल

अफगानिस्तान के दक्षिणी हेलमंड प्रांत के नावा जिले में हुए एक आत्मघाती बम हमले में 13 लोगों की मौत और 18 अन्य घायल हो गए।  स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक नावा जिले के डोपुल इलाके में एक...

विस्फोटः अफगानिस्तान के हेलमंड में आत्मघाती हमला, 13 की मौत 18 घायल
काबुल, एजेंसी। Mon, 28 Aug 2017 08:47 AM
ऐप पर पढ़ें

अफगानिस्तान के दक्षिणी हेलमंड प्रांत के नावा जिले में हुए एक आत्मघाती बम हमले में 13 लोगों की मौत और 18 अन्य घायल हो गए। 

स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक नावा जिले के डोपुल इलाके में एक आत्मघाती हमलावर ने एक हथियारबंद वाहन के सामने विस्फोट कर दिया। टोलो समाचार ने गवर्नर उमर जवाक के प्रवक्ता का हवाला देते हुए कहा कि विस्फोट में 18 नागरिक और सैन्य कर्मचारी घायल हो गए। 
         
हमला एक सैन्य वाहन के पास किया गाय। हालांकि, टोलो समाचार के मुताबिक पहले 2 लोगों की मौत बताई गई थी जो बाद में बढ़कर 13 हो गई। हमले की तालिबान समेत कोई समूह ने अभी तक जिम्मेदारी नहीं ली है।

पाकिस्तान: महिला ने अदालत में अपनाया इस्लाम धर्म, मिली पति के साथ रहने की इजाजत

इससे गुस्साए कई आतंकवादी संगठनों ने अमेरिकी सरकार के इस फैसले का विरोध किया था और अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। 2 अगस्त को अफगानिस्तान के हेरात शहर में भी एक मस्जिद में हुए बम धमाके में 29 लोग मारे गए थे। अगस्त महीने में अफगानिस्तान में ये तीसरा बड़ा बम धमाका है।

अमेरिका: डोनाल्ड ट्रंप के साइबर सुरक्षा सलाहकारों ने सामूहिक रूप से दिया इस्तीफा

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें