ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News विदेशतबाही: मेक्सिको में भूकंप से मरने वालों की संख्या हुई 273, मृतकों की संख्या में हो सकती है बढ़ोतरी

तबाही: मेक्सिको में भूकंप से मरने वालों की संख्या हुई 273, मृतकों की संख्या में हो सकती है बढ़ोतरी

मेक्सिको में आए रिक्टर पैमाने पर 7.1 तीव्रता के भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 273 हो गई है। जानकारी के मुताबिक मोरेलोस में 73, प्यूब्ला में 43, गुएरेरो में छह और ओक्साका में एक शख्स की मौत हुई...

तबाही: मेक्सिको में भूकंप से मरने वालों की संख्या हुई 273, मृतकों की संख्या में हो सकती है बढ़ोतरी
लाइव हिन्दुस्तान टीम ,मेक्सिकोFri, 22 Sep 2017 05:19 PM
ऐप पर पढ़ें

मेक्सिको में आए रिक्टर पैमाने पर 7.1 तीव्रता के भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 273 हो गई है। जानकारी के मुताबिक मोरेलोस में 73, प्यूब्ला में 43, गुएरेरो में छह और ओक्साका में एक शख्स की मौत हुई है। इस भूकंप के कारण 40 इमारतें भी ढह गईं हैं। 

US की आलोचना से बेपरवाह ईरान बढ़ाएगा अपनी बैलिस्टिक मिसाइल क्षमता
मेक्सिको सिटी के मेयर मिग्युएल एंजेल ने स्थानीय मीडिया को बताया कि प्रशासन द्वारा बरामद शवों में 87 महिलाएं, 50 पुरूष और 25 बच्चे हैं। भूकंप के बाद 50 लोगों के लापता होने की सूचना दी है। 
भूकंप के बाद डैमेज्ड हुई 10 इमारतों में फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए राहत एवं बचाव कार्य जोरों पर चल रहा है।  

डैमेज्ड होने वाली 40 इमारतों में एक प्राइमरी स्कूल भी शामिल है और कई मकान जमींदोज हो गए। बता दें कि इससे दो सप्ताह पहले भी मेक्सिको में भीषण भूकंप आया था जिससें कम से कम 98 लोगों की मौत हो गयी थी और संपत्ति का भी भारी नुकसान हुआ था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें