फोटो गैलरी

Hindi Newsहिमाचल चुनावः 32वीं बार देश के पहले मतदाता श्याम नेगी ने मतदान किया, VIDEO

हिमाचल चुनावः 32वीं बार देश के पहले मतदाता श्याम नेगी ने मतदान किया, VIDEO

स्वतंत्र भारत के पहले मतदाता श्याम शरण नेगी किन्नौर विधानसभा निवार्चन क्षेत्र के कल्पा में आज गुरुवार को जब अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। मतदान केंद्र पर रेड कार्पेट बिछा कर उनका स्वागत किया...

हिमाचल चुनावः 32वीं बार देश के पहले मतदाता श्याम नेगी ने मतदान किया, VIDEO
शिमला, लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 10 Nov 2017 04:20 PM
ऐप पर पढ़ें

स्वतंत्र भारत के पहले मतदाता श्याम शरण नेगी किन्नौर विधानसभा निवार्चन क्षेत्र के कल्पा में आज गुरुवार को जब अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। मतदान केंद्र पर रेड कार्पेट बिछा कर उनका स्वागत किया जाएगा। 

सौ साल की उम्र पार कर चुके नेगी ने अब तक सभी 16 लोकसभा चुनावों तथा 14 विधानसभा चुनावों में मताधिकार का इस्तेमाल किया है और इस तरह से वह अब तक 31 बार मतदान कर चुके हैं। देश में जब 1952 में पहला चुनाव काराया गया था तो नेगी ने 25 अक्तूबर 1951 में पहली बार मताधिकार का इस्तेमाल किया था। उस समय बर्फ पड़ने के कारण हिमाचल प्रदेश के उस इलाके में समय से पहले मतदान कराया गया था जिसमें नेगी ने सबसे पहले मतदान किया था और इस तरह वह स्वतंत्र भारत के पहले मतदाता बन गए थे। उस समय वह कल्पा में चुनाव ड्यूटी पर थे और उसी मतदान केंद्र पर उन्होंने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था।

हिमाचल विधानसभा चुनाव:सुरक्षा के बीच थोड़ी देर में शुरू होगी वोटिंग

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें