फोटो गैलरी

Hindi Newsहिमाचल चुनाव: श्याम शरण नेगी चुनावों में 13वीं बार करेंगे अपने मताधिकार का इस्तेमाल, EC करेगा सम्मानित

हिमाचल चुनाव: श्याम शरण नेगी चुनावों में 13वीं बार करेंगे अपने मताधिकार का इस्तेमाल, EC करेगा सम्मानित

देश के पहले वोटर श्याम शरण नेगी चुनाव की तारीखें नजदीक आने से काफी खुश हैँ। नेगी हिमाचल विधानसभा चुनाव में 13वीं बार वोट डालेंगे। बता दें कि आजादी के बाद 25 अक्टूबर, 1951 को देश में पहली बार वोटिंग...

हिमाचल चुनाव: श्याम शरण नेगी चुनावों में 13वीं बार करेंगे अपने मताधिकार का इस्तेमाल, EC करेगा सम्मानित
लाइव हिन्दुस्तान टीम,हिमाचल प्रदेशMon, 06 Nov 2017 04:02 PM
ऐप पर पढ़ें

देश के पहले वोटर श्याम शरण नेगी चुनाव की तारीखें नजदीक आने से काफी खुश हैँ। नेगी हिमाचल विधानसभा चुनाव में 13वीं बार वोट डालेंगे। बता दें कि आजादी के बाद 25 अक्टूबर, 1951 को देश में पहली बार वोटिंग हुई थी।

तब नेगी ने पहला वोट डाला था। नेगी अब तक 66 साल में 28 बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके हैं। उन्होंने 5 बार वोटिंग के तरीकों में आए छोटे-बड़े बदलावों को देखा है। वे हिमाचल प्रदेश इलेक्शन कमीशन के ब्रांड एम्बेसडर भी हैं। राज्य में 9 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और नतीजे 18 दिसंबर को आएंगे। 

हिमाचल चुनाव: प्रदेश में एक समय ऐसा भी हुआ जब 8 सीटों पर जीते 16 उम्मीदवार

'स्टेट के चीफ इलेक्शन अफसर पुष्पेंद्र राजपूत ने बताया, ''श्याम नेगी कल्पा के मुहाल चीनी पोलिंग बूथ पर वोट डालेंगे। उन्हें पोलिंग बूथ तक लाने के लिए ईसी गाड़ी भेजेगा। उनके लिए बूथ पर रेड कारपेट बिछाएंगे।'

'वोटिंग को लेकर नेगी के जुनून को दिखाते हुए गूगल इंडिया ने 2014 में ‘ट्रू स्टोरी ऑफ मैन हू नेवर मिस्ड एन अपॉर्च्युनिटी टू वोट’ नाम से एक वीडियो मैसेज भी जारी किया था।' 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें